राजस्थान जैन साहित्य परिषद के तत्वाधान में श्रुत पंचमी महोत्सव-29 से 31/05/25 तक

0
39

तीन दिवसीय मंगल महोत्सव होगा हर्षोल्लास पूर्वक*

फागी संवाददता

राजस्थान जैन साहित्य परिषद के तत्वाधान में श्रुतपंचमी महोत्सव 29 मई से 31 मई 2025 तक हर्षोल्लास पूर्वक आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम में प्रथम दिन – 29/5/25 गुरुवार
श्रुत उपदेश- विचार गोष्ठी
स्थान – न्यू लाइट कालोनी जैन मंदिर
समय – रात्रि 8.00 बजे
विषय – “केवल ज्ञान का अंश-श्रुत ज्ञान”
मुख्य वक्ता – डा० श्रुति जैन शास्त्री,द्वितीय दिन-30/05/25 शुक्रवार
श्रुत आराधना – श्रुत स्कन्ध विधान
स्थान – गायत्रीनगर महारानी फ़ार्म जैन मंदिर
समय – प्रात : 8.00 बजे से
विधानाचार्य -प० रमेश गंगवाल
प० अजीत जैन शास्त्री
तृतीय दिन – 31/05/25 शनिवार
श्रुत वन्दना -विशाल जिनवाणी रथ यात्रा
( षट्खण्डागम ग्रन्थ रथ यात्रा )
तेरापंथी बड़ा मंदिर से संघी जी के मंदिर पहुँचकर धर्म सभा में परिवर्तित
श्रुत सम्मान -जिनवाणी सजाओ प्रतियोगिता
तीनो दिन के सभी आयोजन में उपस्थित होकर आयोजन की शोभा बढ़ावे ।
नव निर्वाचित प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री पदम चन्द जी बिलाला व मंत्री श्री महावीर कुमार चान्दवाड ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि जिनवाणी रथ यात्रा भारत में सर्व प्रथम राजस्थान जैन साहित्य परिषद द्वारा वर्ष 1966 से निरन्तर आयोजित की जा रही है।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here