राजस्थान जैन साहित्य परिषद द्वारा आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने विषय को जन जन की भाषा में समझाया
श्रोताओ ने विषय पर प्रस्तुति को करतल ध्वनि के साथ सराहा
फागी संवाददाता
जयपुर – 21/09/25 राजस्थान जैन साहित्य परिषद की मासिक गोष्ठी का आयोजन जनकपुरी- ज्योतिनगर जैन मंदिर में रविवार को प्रात “सम्यक दर्शन और इसका व्यवहारिक जीवन में उपयोग” विषय पर आयोजित हुई ।
गोष्ठी की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष पदम जैन बिलाला ने की तथा मुख्य वक्ता विद्वान शिखर चंद जैन थे । परिषद के महामंत्री महावीर चांदवाड़ के अनुसार गोष्ठी का शुभारंभ दीपिका जैन के प्राकृत भाषा में मंगलाचरण तथा श्रेष्ठी ज्ञान चंद राजेश कुमार भोंच बस्सी वालों द्वारा मंगल दीप प्रज्वलन के साथ हुआ ,साथ ही परिषद के संरक्षक गण द्वारा मुख्य वक्ता व दीप प्रज्वलन कर्ता परिवार का मंगल तिलक लगा कर सम्मान किया गया । परिषद के अध्यक्ष पदम जैन बिलाला ने नेमिनाथ की पावन धरा जनकपुरी में सभी का शाब्दिक स्वागत किया ,परिषद के मंत्री रमेश गंगवाल ने उपस्थित श्रोताओं को गोष्ठी के विषय पर बोलने हेतु आमंत्रित किया जिसमे शांति लाल गंगवाल , किरन जैन ,पंकज लुहाड़िया , दीपिका जैन बिलाला ,रमेश गंगवाल , डा० विमल शास्त्री , निकिता साखुनियाँ , हीरा चंद बैद , प्रियंका बाकलीवाल ,रूबल शाह , वर्षा सेठी , नवीन जैन बिल्टीवाला , व महेश चांदवाड़ ने विषय पर अपने विचार रखे , कार्यक्रम में
सच्चे देव शास्त्र गुरु का श्रृद्धान- सम्यक् दर्शन पर संयोजक सुदर्शन पाटनी ने बताया कि इसके बाद मुख्य वक्ता विद्वान शिखर चंद जैन ने विषय पर गहन प्रकाश डालते हुए इसके व्यावहारिक पहलू को समझाया तथा कहा की सच्चे ,देव ,शास्त्र गुरु के प्रति श्रद्धान के साथ जीवन में वस्तु के वास्तविक स्वरूप को समझते हुए कार्य करे । गोष्ठी में परिषद के – योगेश टोडरका, राजेंद्र पापड़ीवाल , सत्येंद्र आंधिका, उदय भान जैन , हरक चंद बडजात्या , प्रदीप चांदवाड़, प्रद्युम्न पाटनी , प्रेम चंद गंगवाल , विपिन बज, सुधीर लाली ,महेंद्र छाबड़ा, ; जैन बैंकर्स के मंत्री सुनील काला , तेज करण , मुकेश पांड्या, कमल चंद जैन ,; धर्म जागृति संस्थान के महेश काला , सोभाग अजमेरा, प्रकाश गंगवाल , राजेंद्र बडजात्या ,; युवा मंच के अमित शाह , शुभम जैन ,पारस बिलाला ; जनकपुरी मंदिर समिति के बुद्धि प्रकाश छाबड़ा, देवेन्द्र कासलीवाल , महावीर बिंदायक्या, मिश्री लाल काला , पदम बैद, विनय सेठी , योगेश पाटनी , दिलीप चांदवाड़, ; महिला मंडल की अनिता बिंदायक्या, सुलोचना पाटनी , सुनीता भोंच ; जैन पाठशाला के राजेंद्र ठोलिया, तारा चंद गोधा , राकेश जैन दूरदर्शन , पंकज पापड़ीवाल सहित अनेक गणमान्य जनों ने सम्यक दर्शन को जीवन के अनुरूप समझा ,इधर जनकपुरी मंदिर समिति ने परिषद के पदाधिकारियों का स्वागत किया अंत में परिषद के महामंत्री ने विषय पर श्रोताओं द्वारा व्यक्त विचारो को सराहा तथा जनकपुरी समाज , प्रबंध समिति , व उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया ।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान