फागी संवाददाता
जयपुर- 02/08/25 , जिनवाणी के प्रचार प्रसार के लिए समर्पित राजस्थान जैन साहित्य परिषद द्वारा प्रति माह आयोजित की जाने वाली गोष्ठी के अन्तर्गत ” सुखी रहने का रहस्य ” विषय पर परिषद के अध्यक्ष पदम जैन बिलाला की अध्यक्षता में मान सरोवर, राधा निकुंज जैन मंदिर में शाम को आयोजित की गई , कार्यक्रम में परिषद के मंत्री महावीर चांदवाड़ के अनुसार श्री श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के विद्वान प्रतिष्ठाचार्य संजय शास्त्री द्वारा जैन आगम के अनुसार सहज एवं सरल भाषा में बताया की अहम को त्याग कर संयम को धारण किया जाये तो स्वयं भी सुखी और घर का वातावरण भी सुखी हो जाएगा ,यही सुखी होने का रहस्य है।आगन्तुक विद्वान का शाल, प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।
परिषद के उपाध्यक्ष राजेन्द्र पापड़ीवाल व कोषाध्यक्ष प्रद्युमन जैन ने बताया की श्राविका इन्द्रा जैन व पाठशाला की छात्राओं ने मंगलाचरण किया, श्री जी के सम्मुख अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर गोष्ठी का शुभारंभ हुआ जिसके बाद परिषद अध्यक्ष द्वारा सभी का शाब्दिक स्वागत किया गया ,परिषद के सह सचिव रमेश गंगवाल के अनुसार गोष्ठी के मुख्य अतिथि श्री विमल कुमार जी पाटनी तथा अतिथि सुरेन्द्र काला का तिलक, माल्यार्पण कर सम्मानित किया।गोष्ठी में परिषद के संरक्षक श्री महेश जी चान्दवाड, डाक्टर विमल कुमार जैन, हीराचंद वैद, हरक चन्द बडजात्या हमीरपुर वाले, उदयभान जैन सन्तोष चान्दवाड, मन्दिर समिति के अध्यक्ष श्री कैलाश चन्द छाबडा , मंत्री विजय कुमार पाण्डया उपस्थित रहे। परिषद के मंत्री ने विद्वान, मन्दिर जी के पदाधिकारियों व उपस्थित श्रोता गणों का आभार व्यक्त कर जिनवाणी स्तुति के साथ गोष्ठी सम्पन्न हुई।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान