“सम्यग्दर्शन का दर्शन” विषय पर मासिक विचार गोष्ठी सानंद हुई सम्पन्न
फागी संवाददाता
जयपुर-प्रतापनगर, दि.- 16 फरवरी 2025 रविवार को श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर सेक्टर-17 में राजस्थान जैन साहित्य परिषद् एवं दिगम्बर जैन महासमिति सांगानेर संभाग के संयुक्त तत्वावधान में मासिक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ,जिसमें सम्यग्दर्शन का दर्शंन- विषय पर पण्डित पारस कुमार जैन शास्त्री प्राध्यापक- श्रमण संस्कृति संस्थान के मुख्य वक्ता ने सम्यग्दर्शन का महत्व, स्वरूप, (सात प्रकृतियां,25 दोष और चल ,मल ,अगाढ दोषों से बचाव करते हुए )भेद एवं प्राप्ति के उपाय पर आगमानुसार व्याख्या कर शंकाओं का समाधान दिया। मंगलाचरण श्रीमती वन्दना जैन ने किया। मन्दिर कमेटी उपाध्यक्ष ज्ञानचंद जैन, महावीर सेठी, महिला मण्डल, युवा मंडल एवं स्वाध्याय मंडल के सदस्यों ने बड़े उत्साह के साथ अपनी उपस्थिति दी।
महासमिति इकाई अध्यक्ष अनिल कुमार जैन बीएसएनएल, मंत्री लवनेश बगड़ा ने सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में जैन पाठशाला निदेशक एवं संगोष्ठी के संयोजक डॉ. बी सी जैन ने मन्दिर एवं जैन पाठशाला की धार्मिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। परिषद् के अध्यक्ष प्रतिष्ठाचार्य विमल कुमार जैन ने बताया कि परिषद का गठन सन् 1955 में जैन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए हुआ था,मंत्री हीराचन्द वैद ने श्रुत पंचमी पर्व का आयोजन, शास्त्र स्वाध्याय एवं परीक्षा बोर्ड का संचालन परिषद् की मुख्य गतिविधियां के बारे में बताया,इस अवसर पर श्रीमती सीता जैन पूर्व अध्यक्ष आदिनाथ महिला मंडल ने जैन पाठशाला को कंठपाठ पुरुस्कार हेतु 11 हजार रुपये प्रदान किये। इनका परिषद द्वारा सम्मान किया गया। महासमिति सांगानेर संभाग अध्यक्ष कैलाशचंद मलैया, मंत्री डॉ.अरविन्दकुमार जैन, सेक्टर -3 इकाई अध्यक्ष सुरेन्द्रकुमार झांझरी, परिषद् के पूर्व अध्यक्ष मनीष जी चांदवाड़ आदि की विशेष उपस्थिति रही। *परिषद् की कार्यकारिणी की मीटिंग में आगामी चुनाव एवं आगामी श्रुत पंचमी पर्व हेतु कार्यक्रम पर विचार विमर्श हुआ।कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन महासमिति सांगानेर के कार्याध्यक्ष डॉ.बी सी जैन और उपाध्यक्ष महावीर कुमार चांदवाड़ ने किया।अंत में जैन पाठशाला की ओर से सभी को अल्पाहार कराया गया।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान