राजस्थान जैन सभा ने किया राजस्थान सरकार के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अभिनन्दन

0
115

जयपुर में राजस्थान सरकार के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा से राजस्थान जैन सभा जयपुर के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर जैन समाज की ओर से भव्य अभिनन्दन किया।
सभा के महामंत्री मनीष बैद ने बताया कि राजस्थान जैन सभा के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन के नेतृत्व में मुलाकात कर राजस्थान जैन सभा द्वारा समाज हित में की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी। इस मौके पर सभा के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन, उपाध्यक्ष मुकेश सोगानी, मंत्री विनोद जैन कोटखावदा, कोषाध्यक्ष राकेश छाबड़ा, कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप जैन, शैलेन्द्र साह, अशोक पाटनी, सूर्य प्रकाश छाबड़ा सहित युवा समाजसेवी चेतन जैन निमोडिया ने माला, दुपट्टा, शाल, साफा पहनाकर भगवान महावीर का चित्र भेट किया,मंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि इसके साथ ही राजस्थान जैन सभा द्वारा महावीर जयंती पर प्रकाशित स्मारिका भी मुख्यमंत्री को भेट कर भगवान महावीर के 2623 वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर सभा के तत्वावधान में 21 अप्रैल 2024 को जयपुर में आयोजित होने वाले महावीर जयंती समारोह के लिए आमंत्रण दिया, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने समयानुरुप समारोह में आने का आश्वासन दिया।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here