राजस्थान जैन सभा की अगुवाई में जयपुर में क्षमावाणी पर्व पर आचार्य, मुनिराज, एवं त्यागी वृत्तियों पर एरो राइज सिस्टम द्वारा पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत

0
2

राजस्थान जैन सभा की अगुवाई में जयपुर में क्षमावाणी पर्व पर आचार्य, मुनिराज, एवं त्यागी वृत्तियों पर एरो राइज सिस्टम द्वारा पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत

फागी संवाददाता
14 सितम्बर
जयपुर शहर के रामलीला मैदान में क्षमावाणी पर्व पर हुए कार्यक्रम में आचार्य मुनिराज, त्यागी वृत्तियों, तपस्वियों, सहित सभी श्रावक श्राविकाओं पर नवीन तकनीक एरोराइज सिस्टम द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया, कार्यक्रम में जानकारी पर ज्ञात हुआ कि जैन बैंकर्स फोरम के संयुक्त सचिव श्री निहाल चंद जैन परिवार द्वारा यह स्वागत सत्कार किया गया यह परिवार ड्रोन निर्माण क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, निहाल चंद जैन से जानकारी पर ज्ञात हुआ कि एरोराइज जरूरत के अनुसार ड्रोन बनाते हैं, इस तरह के ड्रोन की मरम्मत भी करते हैं, साथ ही अल्प शुल्क में ड्रोन के पार्ट्स और एक्सेसरीज बेचते हैं उक्त कम्पनी खास फ्लावर डिलीवरी ड्रोन बनाते हैं और किराए पर भी उपलब्ध कराते हैं। 99102-99 375, 830 237940 2 पर सम्पर्क कर उक्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here