जयकारों के बीच चढाया निर्वाण लाडू – भट्टारक जी की नसियां में हुआ मुख्य आयोजन
फागी संवाददाता/जयपुर
जयपुर – 01 नवम्बर – विश्व वन्दनीय, अहिंसा धर्म के प्रणेता जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2551 वां निर्वाणोत्सव शुक्रवार, 01 नवम्बर को भट्टारक जी की नसियां स्थित जिनालय में राजस्थान जैन सभा की अगुवाई में भक्ति भाव से हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया, उक्त कार्यक्रम राजस्थान जैन सभा जयपुर के यशस्वी अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन की अगुवाई में महासभा की कार्यकारिणी के नेतृत्व में भगवान महावीर की अष्ट द्रव्य से संगीतमय पूजा अर्चना की गई, तथा निर्वाण काण्ड भाषा के सामूहिक उच्चारण पश्चात भगवान महावीर के मोक्ष कल्याणक “कार्तिक श्याम अमावस शिविर पावापुरी ते वरना………” के उच्चारण के साथ जयकारों के बीच निर्वाण लाडू चढ़ाया गया।
सभा के मंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने बताया कि उक्त आयोजन में राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग के शासन सचिव वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रवि जैन, समाजश्रेष्ठी सुभाष पाटनी स्वप्नलोक रिसोर्ट , एडवोकेट राजेश काला, अतुल-राजश्री जैन (अतुल पब्लिसिटी) सुनील – आरती पहाडियाँ, नवीन – शशि पाण्डया अतिथि के रूप में शामिल हुए। अतिथियों द्वारा भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया गया। इस मौके पर दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी के पूर्व अध्यक्ष जस्टिस एन के जैन, मानद् मंत्री सुभाष चन्द जैन जौहरी, सहित अन्य गणमान्य श्रेष्ठीजनों ने गरिमा मयी सहभागिता निभाई । राजस्थान जैन सभा के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दर्शन बाकलीवाल, महामंत्री मनीष बैद, मंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’, कोषाध्यक्ष राकेश छाबड़ा,कार्यकारिणी सदस्य शैलेन्द्र साह चीकू, अशोक पाटनी, प्रदीप जैन, राजीव पाटनी, अनिल छाबड़ा, सुभाष बज, जिनेन्द्र जैन जीतू, अशोक जैन नेता एवं महेश काला सहित शकुंतला पाण्डया, रचना बैद, अर्चना पाटनी, संगीता गंगवाल ने किया सभी आगंतुक अतिथियों का सम्मान किया उक्त कार्यक्रम की शुरुआत
डॉ विमल कुमार जैन के दिशा निर्देशन में जिनेन्द्र जैन जीतू, सुभाष बज द्वारा संगीतमय पूजा अर्चना के साथ हुई तथा भगवान महावीर की महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, उक्त कार्यक्रम का मंच संचालन महामंत्री मनीष बैद ने किया। आभार मंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने किया।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान