राजस्थान जैन सभा के चुनाव में ऐतिहासिक जीत के लिए श्योपुर जैन समाज ने किया समाज सेवी चेतन जैन निमोडिया का भव्य स्वागत

0
1

फागी संवाददाता

जयपुर – 16 दिसम्बर – राजस्थान जैन सभा में भारी मतों से विजयी होने पर सोमवार को श्योपुर जैन समाज ने मुनि भक्त एवं प्रसिद्ध समाजसेवी चेतन जैन निमोडिया का भव्य स्वागत सम्मान किया कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि इस मौके पर भगवान के चित्र का अनावरण और दीप प्रज्वलन करके सभा की शुरुआत की गई , उक्त अवसर पर समाज के गणमान्य लोग कैलाश चंद जैन पचेवर,मिट्ठूलाल जैन दाखिया,अध्यक्ष दिलीप पाटनी,युवा वक्ता अनिल पाटनी ने उद्बोधन दिया जिसमें चेतन जैन निमोडिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ जिस संगठन में अपना स्थान बनाया है उसके बैनर तले जितना हो सके जैन समाज को सरकारी लाभ, देव शास्त्र गुरु की सेवा में आगे रहकर कार्य करे ऐसी भावना व्यक्त की, इस अवसर पर प्रबन्ध करणी कमेटी के संरक्षक अशोक पापड़ीवाल, मंत्री नेमीचंद जैन, उपाध्यक्ष मुकेश बनेठा,कोषाध्यक्ष सतीश जैन माधोराजपुरा,पूर्व संरक्षक अशोक छबड़ा, युवा अध्यक्ष निमेश जैन, कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण जैन,कमल पाटनी ,अशोक बड़जात्या,दिनेश बड़जात्या, गोविंद टोरडी,अंकित जैन टोरडी,राजेन्द्र छबड़ा,सहित समाज के महिला पुरुष मौजूद थे। इस मौके पर चेतन जैन निमोडिया ने सबका आभार जताते हुए इस जीत को श्योपुर समाज की जीत बताया और जैसा वक्ताओं ने आशा व्यक्त की उसको पूरा करने में पूरा प्रयास करने का विश्वास दिलाया। उन्होंने राजस्थान जैन सभा द्वारा किए जा रहे समाज हित के कार्यों पर प्रकाश डाला।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here