फागी संवाददाता
जयपुर – 9 मार्च – जैन समाज की एकमात्र प्रादेशिक पंजीकृत प्रतिनिधि संस्था राजस्थान जैन सभा जयपुर की कार्यकारिणी समिति की बैठक रविवार 9 मार्च को सभा के आदर्श नगर के अशोक चौक स्थित कार्यालय में आयोजित की गई,सभा की कार्यकारिणी में अशोक जैन नेता, भारत भूषण जैन, प्रियंका (प्रिया) बड़जात्या एवं पूनम चांदवाड झोटवाडा के सहवृत सदस्य चुने जाने के फलस्वरूप कार्यकारिणी समिति की रविवार को आयोजित पहली बार बैठक में उपस्थित होने पर चारों सहवृत सदस्यों का सभा के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन ने दुपट्टा पहनाकर भावभीना स्वागत किया इस मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने तालियां बजाकर चारों सहवृत सदस्यों का अभिवादन किया।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान