16 मई शुक्रवार 2025
परम पूज्य उपाध्याय 108 विनीश्चय सागर जी महाराज मुनि 108 विश्रांत सागर जी महाराज का आहार सीलोर में हुआ आज शाम तक बैरागढ़ भोपाल में मंगल प्रवेश होगा रात्रि विश्राम भी यहीं पर होगा
बिहार में अपार भक्तों की भीड़ साधु की व्यवस्था के लिए चल रही है
प्रवचन केसरी विश्रांत महाराज ने अपने मंगल प्रवचन में बतलाया
धर्म दान धन से नहीं मन की भावना से किया जाता है
मन के भाव निर्मल होने पर ही धर्म की क्रियाएं मन में ग्रहण होगी
अपने परिणामों को निर्मल व शुद्ध बनाना बहुत जरूरी है जब भी धर्म की क्रियाएं मन के अंदर प्रदेश होगी
मनुष्य को अभिमान घमंड को त्याग कर सरल परिणाम को ग्रहण करना चाहिए अभिमान और घमंड दोनों ही मनुष्य के पतन के कारण है
अपार भक्तों को मुनि ने अपना आशीष दिया
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha