पुष्पांजली एक संस्था एक ऐसा नाम जिससे कि पूरा कोलकाता ही नहीं अपितु पूरा भारतवर्ष का जैन समाज परिचित है
पुष्पांजली ने हमेशा हर वर्ग के समाज के लिए एवं जैन समाज के लिए उत्कृष्ट और अदभुत कार्यों को किया है जो लगभग 38 सालों से निर्विघ्न अपनी सेवाएं समाज को दे रहे है पुष्पांजली एक संस्था जो पूर्ण रूप से हर समाज के प्रति समर्पित हैं
पुष्पांजली के ही लेडिस विंग्स संस्था ने भी जैन समाज की महिला वर्ग जी व्यापार जगत से जुड़ी हैं उन सभी को आगे लाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है
पुष्पांजली लेडिस विंग्स ने रक्षाबंधन लाइफ स्टाइल एग्जिबिशन का भव्य आयोजन समाज के सभी महिलाओं को आगे लाने के हित में किया हैं 19 एवं 20 जुलाई को कोलकाता के एक प्रतिष्ठित बैंकेट हॉल में करीब 70 स्टॉल से सुसज्जित इस एग्जिबीशन में सूट, ज्वैलरी, उपहार की सामग्री,घर सजाने का समान एवं फूड के स्टॉल थे
पुष्पांजली लेडिस विंग्स संस्था की अथक परिश्रम,जैन समाज के सभी वर्ग के सहयोग एवं प्रायोजकों के सहयोग ने इस एग्जिबीशन की सफलता में चार चांद लगा दिया
कोलकाता एवं बृहत्तर कोलकाता जैन समाज के सभी लोगों ने इस एग्जिबीशन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं सभी ने एकमत होकर पुष्पांजली लेडिस विंग्स द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य की भरपूर प्रशंसा की