पुण्य स्मरण दिवस को अमृत सेवा की तरह मनाएं

0
7

पुण्य स्मरण दिवस को अमृत सेवा की तरह मनाएं
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
दिनांक 11 जनवरी से 18 जनवरी 2026
_(दि. जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष – स्व. श्री प्रदीप कुमार सिंह जी कासलीवाल साहब की 13 जनवरी को जन्म-जयंती के पावन अवसर पर) फेडरेशन के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि।
“मैं से हम की यात्रा” के प्रेरक, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष – जैनरत्न स्व. श्री प्रदीप कुमार सिंह जी कासलीवाल साहब की 78 वीं जन्म-जयंती के उपलक्ष्य में
दिनांक रविवार 11 जनवरी से रविवार 18 जनवरी 2026 तक “अमृत सेवा सप्ताह” के रूप में मनाकर हम सभी एक बार फिर सेवा, समर्पण एवं सामाजिक दायित्व का नया इतिहास रचें। फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर झांझरी महासचिव विनय जैन कोषाध्यक्ष अश्विन कासलीवाल ने समस्त सोशल ग्रुप से आह्वान करते हुए कहा कि
विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी सार्थक सामाजिक एवं मानव सेवा गतिविधियों के माध्यम से पुण्य स्मरण दिवस के इस आयोजन को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करें। दद्दू ने
फेडरेशन के समस्त ग्रुपों से एवं रिजन पदाधिकारियों अनुरोध किया कि वे “जैनरत्न” स्व. श्री प्रदीप कुमार सिंह जी कासलीवाल साहब की 78वीं जन्म-जयंती : सेवा दिवस के अवसर पर सामाजिक सरोकार की भावना के साथ समस्त सोशल ग्रुप कम से कम एक सेवा गतिविधि अवश्य आयोजित करें,* जैसे—
• अनाथालय, वृद्धाश्रम अथवा बाल आश्रम में सेवा
• रुग्ण व्यक्तियों की सेवा एवं भोजन वितरण
• अस्पतालों में रोगियों हेतु सहयोग एवं सेवा
• अथवा, मानव कल्याण से जुड़ा कोई अन्य सेवा कार्य
इन समस्त गतिविधियों को “अमृत सेवा सप्ताह” के अंतर्गत आयोजित किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here