पुण्य को छोड़ा नहीं जाता पुण्य छूट जाता है

0
63

प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज ने शांति नगर जबलपुर मध्य प्रदेश
17 अप्रैल 2024 को
दिगंबर जैन मंदिर में अपार सभा धर्म सभा को संबोधित करते हुए बताया
भगवान महावीर स्वामी की जन्म जयंती महोत्सव मनाना तभी सार्थक
है उनके बताए हुए और सिद्धांतों पर हम सभी जैन बंधु चले
हम अपने आप को जोर-जोर से जैन कहते हैं लेकिन जैन के सिद्धांत पर जरूर चले
जयंती के दिन अपने छोटे-छोटे बच्चों को घरों पर उनके बारे में जरूर बताएं जरूर समझाएं कि 24 तीर्थंकर भगवान महावीर कौन थे
आज उनके आदर्श उनकी जयंती उनके सिद्धांतों को क्यों पूजा जा रहा है क्यों भारत वर्ष मनाया जा रहा है
मुनि ने छोटे-छोटे बच्चों को अपना आशीष देते हुए बताया धर्म से बड़ा कोई सिद्धांत नहीं है दया से बड़ा कोई धर्म नहीं है

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here