पुणे में जैन धरोहर दिवस का आयोजन

0
5
भारत के ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व के जैन धार्मिक स्थलों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए समर्पित स्व. श्री निर्मलकुमार जी जैन सेठी के पुण्य दिवस 27 अप्रैल को पूरे देश में “जैन धरोहर दिवस” के रूप में मनाया जाता है। इसी श्रृंखला में श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ संरक्षणी महासभा के तत्वावधान में 26 अप्रैल, 2025 को एक विनयांजलि सभा का आयोजन पुणे शहर से लगभग 50 कि. मी. दूरी पर स्थित “अभय प्रभावना म्यूजियम एंड नॉलेज सेंटर” में किया गया था।

इस संग्रहालय का निर्माण आचार्य श्री चंदनाजी महाराज साहब की प्रेरणा से एवं स्व. श्रीमती कविता मेहता एवं डॉ. शुगन जैन के मार्गदर्शन में अमर प्रेरणा ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रसिद्ध उद्योगपति श्री अभय जी फिरोदिया की दूरदर्शिता और कुशल नेतृत्व में लगभग 10 वर्ष में किया गया है। यह संग्रहालय ऐतिहासिक स्मारकों की प्रतिकृतियों के साथ हरे-भरे परिदृश्य के 50 + एकड़ क्षेत्र में 3.5 लाख वर्ग फुट में निर्मित किया गया है। यहाँ 350  विशेष रूप से क्यूरेटेड कलाकृतियाँ, 30 हाईटेक, लुभावनी दीर्घाओं में भित्ति चित्र, विभिन्न ऑडियो-विजुअल, ग्राफिक्स, टच टेबल कियोस्क और ए. वी. डोम अनुभव है जो आधारभूत मूल्यों का वर्णन करते हैं। पांच भागों में विकसित इस संग्रहालय को देखने में लगभग 6 से 7 घंटे का समय लगता है। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि जैन संस्कृति एवं दर्शन को जन-जन तक पहुँचाने के लिए यह देश की एकमात्र प्रस्तुति होकर जन समाज के सभी प्रबुद्ध वर्ग द्वारा दर्शनीय है I इसी विषय पर एक संक्षिप्त जानकारी आपके अवलोकनार्थ एवं इसे आपके माध्यम से जन-जन तक पहुँचाने का निवेदन है I
 
साथ ही कुछ समय से जैन धार्मिक स्थलों पर होने वाले अतिक्रमणों के बारे में जैन इंजिनीयर्स सोसाइटी (JES)के अंतर्गत धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के बारे में जन-जागरूकता निर्माण करने के लिए एक अभियान धार्मिक स्थलों के दस्तावेज एवं अल्पसंख्यकों की सुविधाओं के बारे में जन-जागरूकता पर कार्य हो रहा है I इसके बारे में भी संक्षिप्त जानकारी आपके अवलोकनार्थ, सुझावों एवं मार्ग-दर्शन के लिए संलग्न प्रेषित है I 

ई. (डॉ.) प्रकाश जैन बड़जात्या
पुरातत्त्व संयोजक : श्री भारतवर्षीय दिग. जैन तीर्थ संरक्षणी महासभा (महाराष्ट्र)
अध्यक्ष : JESF धार्मिक स्थलों के दस्तावेज एवं अल्पसंख्यकों की सुविधाओं के बारे में जन-जागरूकता समिति
 (9850630326/pbarjatia@gmail.com)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here