चमत्कार देखने के लोगों के भीड़ उमड़ी
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
11 सितंबर बुधवार 2024
श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र सहस्त्रकूट विज्ञातीर्थ गुंसी राजस्थान में परम पूज्य भारत गौरव गणिनी आर्यिका गुरुमां 105 विज्ञाश्री माताजी ससंघ का चातुर्मास चल रहा है। पर्युषण महापर्व में दशलक्षण मंडल विधान के चौथे दिन उत्तम शौच धर्म एवं अष्टमी पर्व के शुभ अवसर पर प्रतिक जैन सेठी ने बताया की आज पुनः भगवान शांतिनाथ जी का देवों द्वारा सुगंधित अभिषेक किया गया। लगातार चल रही निस्वार्थ भक्ति आराधना का साक्षात फल देवों द्वारा किया जाने वाला यह अभिषेक है,इसमें कोई संदेह नहीं। भक्ति भाव के साथ देवगण भी भगवान की स्तुति आराधना करने में दत्तचित्त है। प्रतिक जैन सेठी ने बताया की आज मंडल पर 21 अर्घ्य चढ़ाकर उत्तम शौच धर्म की पूजन की गई। पुष्पदंतनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य प्रशांत जैन शास्त्री आगरा सपरिवार ने प्राप्त किया। पूज्य गुरुमां ने अनशन व्रत को धारण किया। दशलक्षण विधान के पुण्यार्जक बनने का सौभाग्य श्रीमान सुरेश जी अमित ठोलिया विवेक विहार जयपुर एवं पद्मचंद जी राजरानी गंगवाल निर्माण नगर जयपुर सपरिवार ने प्राप्त किया। निवाई जैन समाज के गुरु भक्तों ने पूज्य गुरु मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।
आज इस क्षेत्र पर देवों द्वारा सभी प्रकार के अभिषेक सुगंधित किए गए दिन में तीन बार अभिषेक देखे गए हैं आज
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha