पूज्य गणेश प्रसाद जी वर्णी की 151 वीं जन्म जयंती एवं प्रतिमा लोकार्पण कार्यक्रम 21, 22 सितंबर को

0
36
 सागर/-आध्यात्मिक संत, युग पुरुष, पू. गणेश प्रसाद जी वर्णी जी की 151वीं जन्म जयंती कार्यक्रम  वर्णी भवन मोराजी सागर एवं प्रतिमा लोकार्पण कार्यक्रम हंसेरा मड़ावरा उत्तर प्रदेश में संपन्न होगा। श्री दिगंबर जैन संस्कृत महाविद्यालय वर्णी भवन मोराजी एवं वर्णी संस्थान विकास सभा सागर के तत्वावधान में पूज्य वर्णी जी की जन्मस्थली हंसेरा मड़ावरा  उत्तर प्रदेश में वर्णी स्मारक का निर्माण कार्य चल रहा था,जहां पर पू. गणेश प्रसाद जी वर्णी की प्रतिमा भी स्थापित होगी, यह दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न होगा। कार्यक्रम में 21 सितंबर को श्री दिगंबर जैन वर्णी भवन मोराजी में सुबह 7:00 प्रभात फेरी, ध्वजारोहण कार्यक्रम एवं वर्णी जी का गुणानुवाद कार्यक्रम संपन्न होगा।  सामूहिक पूजन,ध्वजारोहण दोपहर में 1:00 विद्वत संगोष्टी, स्नातक सम्मेलन वर्णी विशेषांक का विमोचन कार्यक्रम संपन्न होगा। जिसमें देश के सैकड़ों विद्वान शामिल होंगे, शाम 6:00 बजे निर्यापक  मुनि पुंगव श्री सुधा सागर जी के सान्निध्य में शंका समाधान कार्यक्रम में सभी विद्वान उपस्थित रहेंगे। 22 सितंबर को सुबह 10:00 ग्राम हंसेरा मड़ावरा में पूज्य वर्णी जी की प्रतिमा का लोकार्पण कार्यक्रम होगा। दोपहर 1:00 से मुनिश्री अक्षय सागर जी के सान्निध्य में विद्या वाटिका मड़ावरा में वर्णी विचार संगोष्ठी संपन्न होगी। कार्यक्रम के दौरान डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय के डॉ. पंकज तिवारी के निर्देशन में वर्णी फिल्म का लोकार्पण कार्यक्रम होगा श्री दिगंबर जैन संस्कृत विद्यालय मोराजी की स्थापना पूज्य वर्णी जी ने की थी और ऐसे ही अनेक विद्यालय वर्णी जी द्वारा स्थापित किए गए श्री गणेश प्रसाद जी वर्णी की जन्म जयंती सैकड़ो स्थानों पर बड़ें ही धूमधाम से मनाई जाती है, दो दिवसीय  कार्यक्रम की जोर-जोर से तैयारी चल रही है वर्णी जी की जन्मस्थली हंसेरा में ग्रामवासी भी लोकार्पण कार्यक्रम की बड़े ही जोर शोर से  तैयारी कर रहे हैं।देशभर की श्रेष्टी, विद्वान,पत्रकार बंधु इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
 मनीष विद्यार्थी सागर
9926409086

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here