लाडनू 06.09.2023I जैन विश्वभारती संस्थान, मान्य विश्वविद्यालय, लाडनूं के प्राकृत एवं संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो. जिनेन्द् जैन को दिनांक 5 अक्टू. 2023 को आचार्य वसुनन्दी महाराज के सान्निध्य में फरीदाबाद में आयोजित आगम निष्ठ राष्ट्रीय जैन विद्वत् संगोष्ठी में आचार्य जयकीर्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया| जैनविद्या, प्राकृत भाषा और सहित्य के अध्ययन- अनुसंधान, प्रचार-प्रसार, उन्नयन और जैन-प्राकृत जैसी प्राच्यविद्या के क्षेत्र में की गई अपूर्व सेवा के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया है| यह पुरस्कार श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के कुलपति प्रो मुरली मनोहर पाठक, भारत सरकार में केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य धन्य कुमार और अखिल भारतीय जैन शास्त्री परिषद, के अध्यक्ष प्रो. श्रेयांश जैन बड़ोद के द्वारा दिया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें सम्मान स्वरूप प्रशस्तिपत्र, शाल एवं नगद राशि प्रदान की गई| ज्ञातव्य है कि प्रो जैन ने जैन विश्वभारती संस्थान, लाडनूं में लगभग 21 वर्ष तक अध्ययन, अध्यापन और अनसंधान से जुडे़ रहने के बाद मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के जैनविद्या एवं प्राकृत विभाग के अध्यक्ष तथा कला महाविद्यालय के एसोसिएट डीन के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कीं हैं| आप सतत रूप से अभी जैनविद्या-प्राकृत की सेवा में संलग्न हैं| इस उपलब्धि के लिए विद्वत जगत के लोगों ने प्रो. जैन को शुभकामना एवं बधाई प्रेषित की।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha