पृथ्वीराज जैन जोन चेयरमैन एवं विनोद दोसी जोन सचिव मनोनीत

0
17

महावीर इंटरनेशनल एपेक्स अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सी ए अनिल जैन की अनुशंसा पर डूंगरपुर बांसवाड़ा जोन चेयरमैन पृथ्वीराज जैन तथा जोन सचिव विनोद दोसी को मनोनीत किया गया है। महावीर इंटरनेशनल के नव नियुक्त इंटरनेशनल डायरेक्टर एवं गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया ने बताया की दोनो ही पदाधिकारियों का लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए मनोनयन किया गया है। पृथ्वीराज जैन डूंगरपुर से तो विनोद दोसी बागीदौरा केंद्र के सदस्य हैं। जोन चेयरमैन को अतिशीघ्र अपनी जोनल काउन्सिल गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। जैन और दोसी के मनोनयन पर हर्षवर्धन जैन, विजय जैन, सुरेश गांधी, विनोद दोशी डूंगरपुर, पुष्पक जैन, कल्पना जैन, प्रितल पंड्या, रामभरत चेजारा, राजमल सोनी, डूंगरलाल पटेल, रणजीत सिंह सोलंकी, अजीत कोठिया, नीरव जैन ,प्रकाश जैन, अनिल जैन तलवाड़ा, कल्पेश कोठारी, सतीश जैन, नयनेश जानी, दिलीप दोसी, सुंदरलाल पटेल, परेश पंड्या, भुवनेश्वरी मालोंत, महावीर जैन, महेंद्र जैन सहित कई वीर वीराओ और पदाधिकारियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस टीम का कार्य काल 1अक्टूबर 2025से 31.03.27तक रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here