प्रेस विज्ञप्ति – तत्काल प्रकाशन हेतु

0
4

जैन पत्रकार महासंघ ने नितिन जैन को आजीवन सदस्यता प्रदान की
जबलपुर (मध्य प्रदेश) | 6 नवंबर 2025
जैन पत्रकार महासंघ (रजि.) ने जबलपुर के युवा समाजसेवी एवं स्वतंत्र पत्रकार श्री नितिन जैन को संगठन की आजीवन सदस्यता प्रदान की है।

यह सदस्यता भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा – राजस्थान के मीडिया प्रभारी एवं जैन गजट के राष्ट्रीय संवाददाता श्री राजाबाबू गोधा की अनुशंसा पर प्रदान की गई।

इस अवसर पर जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश जैन तिजारिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री उदयभान जैन बड़जात्या ने श्री जैन को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि उनका अनुभव संगठन को और गतिशीलता प्रदान करेगा।

श्री नितिन जैन की सक्रिय भूमिका
स्वतंत्र पत्रकार के रूप में श्री जैन भारत के प्रमुख धार्मिक, सामाजिक और व्यावसायिक संस्थानों से जुड़े प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रचार-प्रसार में सक्रिय सहयोग प्रदान करते हैं। वे कई संगठनों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ निभा रहे हैं, जिनमें प्रमुख हैं—

मीडिया चेयरमैन – रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 (म.प्र., छ.ग., ओडिशा)
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी – दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन
धर्मप्रचारक – जैन युवा फेडरेशन
संभागीय प्रचारक – अखिल भारतीय तीर्थ संरक्षणी सभा
सहायक प्रांतपाल (2026–27) – रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261
आजीवन सदस्य – जैन पत्रकार महासंघ (रजि.)

महासंघ को विश्वास है कि श्री नितिन जैन की विशेषज्ञता एवं संगठनात्मक दृष्टि, जैन पत्रकारिता और सामाजिक कार्यों को नई दिशा प्रदान करेगी।

सादर✍️
नितिन जैन
आजीवन सदस्य, जैन पत्रकार महासंघ (रजि.)
मो.: 98930-37930

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here