प्रेस विज्ञप्ति

0
3

जागृतिकारी संत आचार्य श्री 108 नयन सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में 3 अगस्त 2023 को बड़ौत में आयोजित होगा जैन ज्योतिष एवं वास्तु संगोष्ठी का भव्य कार्यक्रम, देश के विभिन्न हिस्सों से शामिल होंगे 20 से ज्यादा विद्वान

विदित है कि जागृतिकारी संत,आचार्य श्री 108 नयन सागर जी महामुनिराज का इस वर्ष 2025 का चातुर्मास दिल्ली NCR की जैन धर्म नगरी बड़ौत में हो रहा है।
कार्यक्रम के आयोजक बड़ौत दिगंबर जैन समाज समिति बड़ौत के पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय जैन ज्योतिष आचार्य परिषद के तत्वावधान में 3 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे से श्री दिगंबर जैन अतिथि भवन में पूज्य श्री के पावन सानिध्य में “ज्योतिष के अनुसार कब होगा आपका भाग्योदय” विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जा रही है।

जिसमें मुख्य वक्ता आदिनाथ चैनल फेम, दुबई, अबू धाबी, नेपाल में सम्मानित, प्रख्यात जैन ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुविद रवि जैन गुरुजी दिल्ली रहेंगे।
साथ ही अन्य ज्योतिषी जिज्ञासाओं का समाधान भी जैन आगम के द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर लकी ड्रा के माध्यम से रवि जैन गुरुजी से निशुल्क कुंडली विश्लेषण का भी सौभाग्य प्राप्त होगा।

कार्यक्रम में प्रो. डॉ. टीकम चंद जैन दिल्ली, डॉ. सुमेर चंद जैन दिल्ली, जय कुमार जैन, जयपुर, पं.लक्ष्मी चन्द जैन मुरादाबाद, सुशील जैन दिल्ली, डॉ अरविन्द जैन रोहिणी, प.दीपक जैन शास्त्री दिल्ली, पं संजय जैन पावला दिल्ली, डॉ सुरभि जैन बड़ौत, पं धीरज जैन बड़ौत, प. सचिन जैन रघुबर पूरा दिल्ली, कमल जैन बड़ौत, संगीता जैन शिवपुरी, प. राजकुमार शास्त्री, जबलपुर आदि विद्वानों की उपस्थिति रहेगी।

इस कार्यक्रम का निर्देशन ज्योतिषी अशोक जैन शास्त्री “धीरज” दिल्ली व संचालन श्री डी के जैन दिल्ली करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here