प्रेस विज्ञप्ति द्वारा अजीत जैन कोठिया, डडूका बांसवाड़ा राजस्थान गर्म कोट पाकर 215 बच्चों के चेहरे खिले

0
1

19.12.25
प्रेस विज्ञप्ति द्वारा अजीत जैन कोठिया, डडूका बांसवाड़ा राजस्थान
गर्म कोट पाकर 215 बच्चों के चेहरे खिले
महावीर इंटरनेशनल माही वीरा केंद्र द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वजवाना में गरम कोट वितरण कार्यक्रम “सुकून की सर्दी ” प्रकल्प के अंतर्गत किया गया ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रीजन 4 की महिला सशक्तिकरण की डिप्टी डायरेक्टर भुवनेश्वरी मालोत ने की ।मुख्य अतिथि ई चोपाल और नॉलेज शेयरिंग के अन्तर्राष्ट्रीय डायरेक्टर अजीत कोठिया थे और केंद्र अध्यक्ष गीता चौधरी विशिष्ट अतिथि रही। स्वागत प्रधानाचार्य गोवर्धन सिंह राव ने किया ।अतिथि परिचय मनीषा भट्ट प्राध्यापक ने किया । मुख्य अतिथि अजीत कोठिया ने महावीर इंटरनेशनल के विभिन्न सेवा प्रकल्पों की विस्तृत जानकारी दी। भुवनेश्वरी मालोत ने योग, कहानी ,खेल के माध्यम से बच्चों में सकारात्मक सोच और ऊर्जा का संचार किया।
इस कार्यक्रम में 215 कोट का वितरण मनभरी चौधरी , कांता भाटी और गीता चौधरी के सौजन्य से किया गया ।पेन आशा मित्तल ने दिए। गीता चौधरी ने माही वीरा केंद्र बांसवाड़ा के सेवा कार्यों के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में हेमलता ओझा, उषा पोरवाल,उषा मखीजा,सुधा तलवाडिया संध्या लोकवाणी ,भारती ,आशा अग्रवाल, सतरा चौधरी
का सहयोग रहा।आभार प्रभुलाल भगोरा ने व्यक्त किया तथा संचालन लक्ष्मी नारायण दवे ने किया। आयोजन के बाद गरम कोट पहने हुए बच्चो के चेहरों पर खुशी देखते ही बनती थी। वजवाना पी ई ई ओ क्षेत्र के चार विद्यालयों के 215 छात्र छात्राओं को कोट वितरण का लाभ प्राप्त हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here