प्रेस विज्ञप्ति
जैन धर्म की अनुपम कृति जैन ज्योतिष को विश्व पटल पर अंकित करने के लिए संकल्पित अखिल भारतीय जैन ज्योतिषाचार्य परिषद (पंजी.)के राष्ट्रीय अध्यक्ष “आदिनाथ चैनल फेम” जैन ज्योतिषाचार्य,वास्तु विशेषज्ञ रवि जैन गुरुजी दिल्ली 16 नवम्बर 2025 दिन रविवार को बैंकॉक, थाईलैंड में विराजित श्री जिन मंदिर,जिन दर्शन का सौभाग्य प्राप्त करेंगे।
तथा समाज के प्रतिष्ठित, सम्मानित गणमान्यों के साथ जैन ज्योतिष/वास्तु चर्चा करेंगे।
उपस्थित जनसमूह को रोग,शोक नाशक, सुख, समृद्धि दायक अभिमंत्रित रक्षा कवच सूत्र वितरण के साथ साथ परिषद की और से दिगंबर जैन फाऊंडेशन बैंकॉक व
थाई जैन एसोसिएशन देरासर बैंकॉक को स्मृति चिन्ह भेंट किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के विशेष सहयोगी आदिनाथ चैनल चैनल रहेंगे।
इस कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रवि जैन गुरुजी ने बताया की जैन ज्योतिष जैन धर्म की अनुपम कृति है और लगभग 5 वर्ष पूर्व जैन ज्योतिष को विश्व पटल पर अंकित करने की इसी भावना को लेकर अखिल भारतीय जैन ज्योतिषाचार्य परिषद (पंजी.)का गठन हुआ था।
इसी श्रृंखला में परिषद दुबई, अबू धाबी और नेपाल में भी जैन ज्योतिष के प्रचार प्रसार को लेकर अधिवेशन आयोजित कर चुकी है।
और अब थाईलैंड में 10 नवंबर से 17 नवंबर में भ्रमण के साथ 16 नवंबर को बैंकॉक में जैन ज्योतिष एवं वास्तु संगोष्ठी आयोजित की जा रही है।












