प्रेस विज्ञप्ति ~ तत्काल प्रकाशनार्थ का आग्रह

0
2

बाल ब्रह्मचारी पंडित सुमत प्रकाश जी का संस्कारधानी में भव्य आगमन
6 दिवसीय जिन धर्म प्रवाहना शिविर का शुभारंभ | युवाओं में संस्कारों का होगा बीजारोपण

जबलपुर, 21 अक्टूबर
संस्कारधानी जबलपुर में आध्यात्मिक चेतना का एक नया अध्याय प्रारंभ हुआ है। खनियाधाना से पधारे सुप्रसिद्ध बाल ब्रह्मचारी पंडित सुमत प्रकाश जी का भव्य स्वागत श्री 1008 श्री महावीर स्वामी मार्ग स्थित धर्मातयन जिनालय में किया गया। उनके साथ ब्रह्मचारिणी दीदी का संग भी इस अवसर पर जबलपुर पहुँचा।

यह 6 दिवसीय जिन धर्म प्रवाहना शिविर जैन युवा फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित किया गया है, जिसमें प्रतिदिन रात्रिकालीन प्रवचन, युवाओं हेतु संस्कार शिक्षा, और भगवान महावीर स्वामी के सिद्धांतों की गूढ़ व्याख्या की जाएगी। इस अवसर पर शहर के प्रख्यात विद्वान पंडित राजेंद्र कुमार जैन, डॉ. मनोज जैन, एवं बाल ब्रह्मचारी श्रेणिक जैन सहित बहुतायत संख्या में जैन धर्मालंबियों की उपस्थिति रही।

पंडित सुमत प्रकाश जी ने अपने प्रवचन में कहा कि राष्ट्र के सर्वांगीण विकास हेतु युवाओं में संस्कारों का बीजारोपण अनिवार्य है। उन्होंने भगवान महावीर स्वामी के संदेशों—अहिंसा, सत्य, त्याग, एवं “जियो और जीने दो”—को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे क्रोध, घमंड, और लोभ से दूर रहें और समस्त जीवों के प्रति करुणा का भाव रखें।

इस शिविर में देशभर से श्रद्धालुओं के आगमन का सिलसिला आरंभ हो चुका है,

शिविर से पूर्व प्रातः गोलबाजार स्थित धर्मातयन एवं करमेता स्थित ज्ञानातयन जिन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी के 2552वें निर्वाण महोत्सव को अपार श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री वीतराग विज्ञान मंडल, जैन युवा फेडरेशन, तथा त्रिशला महिला मंडल के सदस्यों ने मिलकर विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया।

इस आयोजन में मंडल के अध्यक्ष अशोक जैन,संजय जैन,विमल जैन, फेडरेशन अध्यक्ष अभिषेक जैन,संदीप जैन,सचिन जैन, अखिलेश जैन,शरद जैन,विशाल जैन,प्रशांत जैन, तथा त्रिशला मंडल की पूजा जैन, नताशा, श्वेता एवं नेहा जैन सहित अनेक बच्चों एवं स्वयंसेवकों ने अपनी सक्रिय भागीदारी एवं समर्पण से कार्यक्रम को सफल बनाया।

सादर✍️
नितिन जैन
धर्मप्रचारक,
जैन युवा फेडरेशन, जबलपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here