ललितपुर,
परिवार की इज्जत उछालने वाली संतानों के लिए मड़ावरा तहसील के एक जैन परिवार ने साहसिक निर्णय लेते हुए समाज को सीख दी । अपने प्रेमी के साथ भागी बेटी के परिजनों ने उससे न केवल नाता तोड़ा बल्कि उसको मृत घोषित कर आगामी तारीख 12 अगस्त मंगलवार को शोक सभा आयोजित कर समाज एवं रिश्ते दारो शोक पत्र बांट कर सभी को आमंत्रित किया। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस शोक पत्र को सोशल मीडिया में परिवार के सदस्यों द्वारा वायरल भी किया गया। नगर के प्रतिष्ठित गल्ला कारोबारी शीलचंद्र जैन मड़ावरा स्थित मुख्य बाजार में दुकान संचालित करते हैं। उनकी तीन पुत्रियां और एक पुत्र है। उनकी दूसरे नंबर की पुत्री सोनम जैन कस्बा में रहने वाले एक युवक से प्रेम करने लगी और 26 जुलाई को वह अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गयी और 30 जुलाई को सोनम ने दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली । एवं 05 अगस्त को उसने प्रेमी के साथ विवाह बंधन का प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।जेसे ही परिवार जनों ने प्रमाण पत्र सोशल मीडिया में वायरल हुआ वेसे ही सोनम के परिजनों ने उससे नाता तोड़ने का निर्णय लेते हुए एक शोक पत्र प्रसारित किया। जिसमें उन्होंने बताया कि ‘अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि शीलचंद्र जैन गौंना वालों की द्वितीय पुत्री सोनम जैन का आकस्मिक निधन दिनांक 30 जुलाई 2025 दिन बुधवार को हो गया है। जिनकी शोकसभा का कार्यक्रम 12 अगस्त 2025 को सुबह 09 बजे होगा।’ यह शोक पत्र उन्होंने रिश्तेदारों, मित्रों को बांटा और सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। युवती के भाई प्रभात जैन ने कहा कि घर वालों को बिना बताए भागकर शादी करने वालों को संदेश देने के लिए उनके परिवार ने यह सहासिक निर्णय लिया है।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha