प्रवीण कुमार जैन एमसीएमसी में नामित

0
96

(रत्नेश जैन रागी बकस्वाहा)

झांसी । – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जिलाधिकारी झांसी ने उत्तर प्रदेश शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार , संपादक दैनिक विश्व परिवार प्रवीण कुमार जैन को जिला मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनिटरिंग कमेटी में सदस्य नामित किया है। एमसीएम कमेटी में जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी अध्यक्ष अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, सभी जिले के उप जिलाधिकारी, लोक निर्माण विभाग, आकाशवाणी, अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला ई डिस्टिक मैनेजर सोशल मीडिया एक्सपर्ट सदस्य गणों के साथ प्रभारी जिला सूचना अधिकारी व अपर जिला सूचना अधिकारी सदस्य सचिव के रूप में कार्य करेंगे। इस हेतु कलेक्ट्रेट प्रांगण में कार्यालय की स्थापना की गई है, जो प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पेडन्यूज से संबंधित प्रकरणों की जांच करेंगी।
इस मनोनयन पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश जैन रागी बकस्वाहा, छतरपुर टाइम्स सम्पादक सनत जैन आदि अनेक पत्रकारों ने प्रवीण कुमार जैन को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here