प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज का पावन वर्षा योग 2025 ग्राम चौरई जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश

0
3

महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
17 जुलाई गुरुवार 2025
राष्ट्रीय संत गणाचार्य विराग सागर महाराज के परम पावन शिष्य विश्राम सागर महाराज धर्म नगरी चौरई में पहली बार 18 जुलाई 2025 को वर्षा योग कलश स्थापना बोलिया द्वारा होगी
दोपहर 3:00 पारसनाथ दिगंबर जैन धर्मशाला से भव्य शोभा यात्रा जिनालय से प्रारंभ होकर मुख्य मुख्य मार्ग से निकलेगी इस शोभायात्रा में गजरथ हाथी घोड़े बगिया विशेष बैंड जय घोष महिला मंडलों द्वारा शाही शोभा यात्रा निकाली जावेगी
इस समारोह में जोर-जोर से मनी भक्ति संपूर्ण राजस्थान एमपी यूपी से भक्तों का सैलाब गुरु का आशीष लेने पहुंचने की पूर्णता संभावना है
मुनि ने बताया
इस गांव का बहुत ही बड़ा सौभाग्य है की पहली बार यहां पर वर्षा योग संपन्न हो रहा है चार माह तक इस नगर में धर्म की गंगा बहेगी अनेक भक्तों को आपके गांव में आने का सौभाग्य मिलेगा वर्षा योग चातुर्मास श्रावक व मुनियों का मिलन को ही *वर्षा योग करते हैं
बिना पुण्य के साधु का चातुर्मास नहीं मिलता वर्षा योग से धर्म की बहुत प्रभाव ना छोटे-छोटे बच्चों में धर्म के बीजारोपण होते हैं
छोटे बच्चे एक कच्ची मिट्टी के समान होते हैं मिट्टी को जैसे चाहे जैसे बदला जाता है उसी प्रकार छोटे बच्चों को भगवान के अभिषेक जो धर्म के संस्कार दिए जाएंगे और जीवन भर उनके साथ रहेंगे और कभी भी धर्म मार्ग से इधर से उधर डुल नहीं सकता जिन बच्चों द्वारा अपने हाथों से भगवान के सिर पर अभिषेक कर लिया वह जीवन भर अशुद्ध चीजों को अपने हाथ में नहीं ले पाएंगे उदाहरण देकर बताए शराब की बोतल को अभिषेक करने वाला कभी छूएगा तक नहीं यही जैन धर्म के संस्कार होते हैं
महावीर कुमार जैन सरावगी
जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here