राजस्थान के भक्त पहुंचे गुरु का आशीष लेने मध्य प्रदेश
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी
10 फरवरी सोमवार 2025
गणाचार्य 108 विराग सागर महाराज के परम पावन शिष्य का बिहार सिहारन गांव से कुवरपुर के लिए प्रस्थान हुआ
जिला टोंक के परम भक्त प्रकाश जैन पटवारी जिला टोंक राजस्थान से एमपी आशीष लेने पहुंचे
प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज का 23 फरवरी को अपार धर्म प्रभावना के साथ मुनि दीक्षा दिवस दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र कुंवरपुर जिला पन्ना मध्य प्रदेश में अपार भक्तों के सानिध्य में मनाया जाएगा
मुनि है संघ 108 श्री सुयोग सागर महाराज108 मुनि श्री सुमित्र सागर महाराज ब्रह्मचारी बहन राधा दीदी
संघ के परम सानिध्य में दीक्षा दिवस महोत्सव मनाया जाएगा
इस अवसर पर राजस्थान एमपी युपी महाराष्ट्र आदि स्थानों से मुनि भक्त महोत्सव में पहुंचेंगे
कुंवरपुर महाराज श्री की जन्मस्थली है वहां जिनालय में शांतिनाथ जिनालय पंच बालयती विराग विश्रांत वाटिका विश्रांत संत भवन
अद्भुत प्रतिमाओं के दर्शनों का भक्तों को परम सौभाग्य प्राप्त होगा
महाराज ने अपने मंगलमय प्रवचनों में भक्तों को बताया इस संसार में जैन धर्म से बढ़कर कोई धर्म ही नहीं है आज का मनुष्य धर्म मार्ग पर जुड़कर गुरुओं के आशीष द्वारा सभी संसार की भौगोलिक व्यवस्थाएं प्राप्त कर रहा है यह भक्त का बहुत बड़ा पुण्य है
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha