प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज का पिछीका परिवर्तन समारोह 23 से 26 अक्टूबर ग्राम चौरई मध्य प्रदेश
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
14 अक्टूबर मंगलवार 2025
चौरई जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश भगवान पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज के परम सानिध्य में
आचार्य विद्यासागर महाराज परम पूज्य आर्यिका 105 ज्ञानमती माताजी का जन्म दिवस अपार धर्म प्रभावना के साथ पूजन की गई उनके गुणगान किया गया
उन्होंने अपने जीवन काल में जैन धर्म को प्राणी मात्र को समझाया कि अहिंसा से बड़ा कोई धर्म नहीं है अपने कर्म से बड़ा कोई धर्म ही नहीं है अपनी आत्मा में अच्छे से अच्छे कर्मों का उदय आना ही परमात्मा का मिलन है
पूरा भारत वर्ष महान संत के बताए मार्ग पर चल रहा है उन्होंने यह भी बताया था की जैन धर्म जैन समुदाय का नहीं प्राणी मात्र का जैन धर्म है
समिति द्वारा महाराज की वर्षा योग पिछिका परिवर्तन समारोह की पत्रिका का विमोचन किया गया
इस समारोह में देवी से 26 अक्टूबर तक समोसारण महामंडल विधान पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर के सामने संपन्न होगा भव्य शोभा यात्रा 26 अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे पूरे शहर में निकाली जाएगी
महाराज जी ने कहा की पत्रिका समय पर पहुंचे ना पहुंचे आप सभी भक्तों को इस समारोह में जरूर पधारकर गुरु का आशीष प्राप्त करना है
वर्षा योग समापन का यह अंतिम समारोह है इसमें सभी भक्त अपने गुरु का आशीष प्राप्त करने जरूर जरूर पहुंचते हैं
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha