महावीर कुमार जैन सरावगी गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
29 मार्च शनिवार 2025
गणाचार्य विराग सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज द्वारा संपूर्ण एमपी शहरों में अपने मंगल प्रवचनों से जैन बधुओ को लाभान्वित किया
21 वर्षों के पश्चात् भोपाल शहर में होने वाला है मंगल प्रवेश 🙏 🙏 मुनि श्री 108 विश्रांत सागर जी महाराज का परम पूज्य मुनि श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज वर्तमान में आचार्य श्री के साथ में 2002 2004 में भोपाल नगर में आगमन हुआ था, दिनांक 30 मार्च को प्रातकाल 8:00 बजे चौक मंदिर में मंगल प्रवेश होने जा रहा है कल सुबह 8:30 बजे भानपुर में मंगल प्रवेश होगा आज दिनांक 28 मार्च को मुनि श्री का आहार दीवानगंज के आगे नितिन जैन भोपाल वालों के वेयर हाउस में संपन्न हुआ , रात्रि विश्राम सूखी सेवनिया में हो रहा है,,
प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज का तीव्र गति से मंगल प्रवेश इंदौर की तरफ हो रहा है जगह-जगह रास्तों में मुनि के पैदल विहार से अनेक गांवों को लाभान्वित हो रहे हैं
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान