प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज मुनि प्रबोध सागर जी ससंग का भव्य मिलन में उमड़े अपार जैन बंधु
21 मार्च शुक्रवार 2025
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी
सागर में हुआ मुनि संघ स्नेह मिलन
पूज्य , प्रवचन केसरी मुनि श्री 108 विश्रांत सागर जी महाराज ससंघ का इंदौर की ओर बिहार चल रहा है मुनि श्री 108 प्रबोध सागर जी महाराज ससंघ एवं मुनि श्री 108 विश्रांत सागर जी महाराज ससंघ की समस्त क्रियाएं एक साथ में चल रही हैं गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सिद्धायतन में विराजमान सुपार्श्वनाथ भगवान के आज मुनि श्री ने दर्शन किए
मुनि के मिलन को देखने के लिए सागर का जैन समाज आतुर देखा गया कितना अपनापन है एक साधु के दूसरे साधु के मिलने पर दिखाई देता है कितना भिन्न अनुराग वात्सल्य देखने को मिलता है जिन्होंने कभी साधुओं का मिलन नहीं देखा वह बहुत ही आतुर हो रहे हैं कि कितना साधुओं में एक दूसरे के प्रति समर्पित भावना रहती है सागर में मुनि का आहार धर्मेंद्र महेंद्र कुमार जैन को सौभाग्य प्राप्त हुआ प्रवचन केसरी विश्रांत सागर जी महाराज का ससंग का बिहार इंदौर की ओर तेज गति से बढ़ रहा है
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
तीर्थ परिसर में चंद्र प्रभ जिनालय में मुनि श्री 108 विश्रांत सागर महाराज जी के मुखारविंद से शांति धारा संपन्न हुई🙏🙏🙏