प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज को पट्टाचार्य महोत्सव पत्रिका भेंट कर निवेदन किया

0
112

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
7 जनवरी मंगलवार 2025
रीठी मध्य प्रदेश गांव के जैन मंदिर में
जैन मुनि प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज को चरणों में सुमती धाम गुरु भक्तों ने पत्रिका भेंट कर इंदौर में 27 अप्रैल से 2 मई तक
पट्टाचार्य महोत्सव इंदौर में करने के लिए श्रीफल पत्रिका भेंट करने निवेदन किया बाल ब्रह्मचारी अंकुर भैया भिंड भी पहुंचे
मुनि ने भक्तों को बताया
संसार में धर्म और पाप दोनों एक पहलू होते हैं जो प्राणी धर्म से जुड़ जाता है वह संसार से तीर जाता है जो मनुष्य पापों में पड़ जाता है वह संसार में डुल जाता है धर्म एक ऐसी नोखा है जो संसार से सभी भक्तों को पार कराने वाली है
रहा पाप का उदय हमारा पर द्रव्यों को अपनाया है/ माया जाल विशद कर्मों का नहीं समझ हमको आया है/
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here