जैन गजट संवाददाता महावीर सरावगी नैनंवा
३ फरवरी शनिवार 2024 को
हटा ग्राम मध्य प्रदेश की पावन धरा पर गणाचार्य विराट सागर महाराज की परम पावन शिष्य प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज का ग्राम बाजना से बिहार करते हुए ग्राम हटा में पहुंचे
ग्राम हटा के दिगंबर जैन समाज को जूही मालूम हुआ तो संपूर्ण जैन समाज अपार महिलाएं युवक युवतियों सहित 1 किलोमीटर ग्राम के बाहर जैन मुनि की भव्य अगवानी करने पहुंचे
दिगंबर जैन समाज बूंदी की मुनि भक्त प्रियंका जैन ने जैन गजट को जानकारी देते हुए बताया दिगंबर मुनि की आगमन पर पूरे नगर को तोरण द्वार रंगोलिया पुष्य वर्षों गाजे बाजे से दिगंबर जैन मंदिर में प्रवेश कराया
धर्म सभा में जैन मुनि ने बताया
इस संसार में मनुष्य को कुछ करने का लाभ है तो वह मात्र धर्म ही है इसकी क्रिया से मनुष्य पलभव और प्ररभव को सुधरता है
धर्म के कारण ही मनुष्य के भाव साधु संतों को अपने गांव में लाने के बनते हैं लाने वाले समिति के कुछ ही लोग होते हैं परंतु लाभ पूरे गांव को मिलता है छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बालक भी भयंकर सर्दी में मुनि को अगवानी करने पहुंचे अपने हाथों में जैन ध्वज लेकर जय जयकारों से पूरा गांव गूंजायमान किया
70 वर्षीय गुलाबचंद जैन ने बताया कि मेरी उम्र में पहली बार इतनी भव्य अगवानी हुई है जो हमारे गांव का पुण्य का उदय है जिन महाराज का बहुत ही नाम सुन रखा था आज पहली बार दर्शनों का सौभाग्य एक प्रवचन सुनने का हमें लाभ प्राप्त होगा जैन मुनि संघ आने से पूरे नगर में प्रसन्नता व्याप्त हुई है
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान