प्रतिष्ठाचार्य गुलाबचंद “पुष्प” की स्मृति में नवागढ़ में 11 जनवरी को लगेगा विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर*

0
1

प्रतिष्ठाचार्य गुलाबचंद “पुष्प” की स्मृति में नवागढ़ में 11 जनवरी को लगेगा विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर*

मुरैना/नवागढ़ (मनोज जैन नायक) श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र नवागढ़ में प्रतिष्ठाचार्य गुलाबचंद जैन “पुष्प” की स्मृति में 11 जनवरी को विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रागैतिहासिक अतिशय क्षेत्र नवागढ़ जी में दिनांक 11 जनवरी 2026 रविवार को प्रातः 11:00 बजे से एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रतिष्ठाचार्य श्री गुलाब चंद्र की स्मृति में नवागढ़ क्षेत्र समिति एवं पंडित गुलाब चंद्र जी पुष्प स्मृति ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। इस शिविर में सभी प्रकार के रोगों की जांच, उपचार एवं परामर्श की व्यवस्था पूरी तरह निःशुल्क रहेगी।
आयोजन समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शिविर में सामान्य रोगों के साथ-साथ नेत्र रोग, दंत रोग, त्वचा रोग, हड्डी एवं जोड़ रोग, महिलाओं व बच्चों से संबंधित रोग, रक्तचाप, मधुमेह आदि की विशेष जांच की जाएगी। अनुभवी एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया जाएगा तथा आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की जाएंगी।
स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना, समय रहते बीमारियों की पहचान करना तथा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। शिविर में बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष सुविधाओं की भी व्यवस्था की जाएगी।
आयोजन समिति एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं और अपने परिवारजनों व आसपास के लोगों को भी इस शिविर की जानकारी दें।

जनहित में आयोजित यह स्वास्थ्य शिविर क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा, जिससे आमजन को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here