प्रतिभाशाली बच्चों को आचार्य विद्याभूषण सन्मतिसागर अवार्ड वितरित

0
98

सन्मति फाउंडेसन के वार्षिकोत्सव पर हुआ भव्य आयोजन

दिल्ली (मनोज जैन नायक) सन्मति फाउंडेशन संस्था द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को आचार्य विद्याभूषण सन्मति सागर अवार्ड वितरित किए गए ।
सन्मति फाउंडेशन के संस्थापक शिरोमणी संरक्षक महेंद्रकुमार जैन मधुवन द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस सन्मति फाउंडेशन के वार्षिकोत्सव के अवसर पर आर्चिड ग्रैंड दिल्ली में भव्य समारोह के दौरान मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद माननीय नवीन जी जैन आगरा एवम इंजीनियर पवन जी जैन पीएस होटल शिवपुरी ने अनन्या जैन लक्ष्मी नगर, पलक जैन हिंडोनसिटी, अनुष्का जैन गाजियाबाद, रिद्धी जैन दिल्ली, निष्का जैन नोएडा, अंकित जैन राजाखेड़ा को आचार्य श्री सन्मति सागर अवार्ड के तहत स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, धनराशि का चैक आदि देकर सम्मानित किया ।
सन्मति फाउंडेसन के अध्यक्ष अनिलकुमार जैन एवम महामंत्री नबीनकुमार जैन ने जानकारी देते हुये बताया कि छात्र छात्राओं को अवार्ड की राशि के चैक राजेंद्र कुमार जैन नोएडा एवम अनिलकुमार जैन नोएडा द्वारा प्रदान किए गए । समारोह में दीप प्रज्वलन इंजीनियर भूपेंद्र जैन ग्रीनपार्क, अजीत जैन सफदरजंग, सीए विमल जैन मयूर विहार, सुनील जैन मोना जनरेटर, जिनेंद्र प्रभु के चित्र का अनावरण अजय जैन साउथ एक्सटेंशन, सुदीप जैन गुरुग्राम, सुरेश जैन साउथ एक्सटेंशन, आचार्य श्री के चित्र का अनावरण सुरेश जैन द्वारिका, राजीव जैन जनकपुरी, दिवस जैन अलंकार प्रकाशन, मनोज जैन करोलबाग, जिनवाणी स्थापना मुन्नी जैन मधुवन, शशी कमलेश जैन नायक गुरुग्राम, जहान्वी जैन खेलगांव द्वारा की गई ।
कार्यक्रम के शुभारंभ में सन्मति फाउंडेसन की महिला ट्रस्टियों द्वारा अथिति स्वागत गान प्रस्तुत किया गया । बालिकाओं द्वारा भक्तिमय नृत्य किए गए । कार्यक्रम के मध्य कोटा से पधारे सीए अजय जैन द्वारा अपनी सुमधुर आवाज में प्रस्तुत किए गए गीतों पर सभी लोग मंत्र मुग्ध होकर झूम उठे । संस्था के महामंत्री नवीन जैन ने सन्मति फाउंडेसन की वार्षिक रिपोर्ट पेश की ।
सन्मति फाउंडेसन की ओर से मुख्य अथिति राज्यसभा सांसद श्री नवीन जैन आगरा, इंजीनियर पवन जैन पीएस शिवपुरी, अथिति मनोज जैन नायक मुरैना, संस्था के शिरोमणी संरक्षक महेंद्र जैन मधुवन, अशोक जैन वर्धमान जनरेटर का प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, शॉल, श्रीफल आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
समारोह में मंच संचालन कुशल मंच संचालिका कोकिल कंठ श्रीमती नीरू जैन गणेशनगर ने किया । कार्यक्रम के समापन पर सभी के वात्सल्य भोज की व्यवस्था रखी गई थी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here