हम सभी के आराध्य प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव की जन्म जयंती 23 मार्च रविवार 2025 को हम सभी धूमधाम से मनाएंगे। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि
इस पावन पुनीत दिवस पर श्री आदिनाथ दिगंबर जैन जिनालय छत्रपति नगर के मूल नायक भगवान आदिनाथ की जन्म जयंती के अवसर पर प्रातः नित्य नियम पूजन अभिषेक पश्चात् बड़े बाबा आदिनाथ भगवान के स्वर्ण,रजत कलशों से अभिषेक होंगे। ट्रस्ट अध्यक्ष भूपेंद्र जैन ने बताया कि रजत पालकी में भगवान आदिनाथ स्वामी को विराजमान कर भव्य शोभायात्रा में पुरुष वर्ग श्वेत वस्त्र एवं महिलाएं केसरिया साड़ी में मंगल कलश लेकर यात्रा में शामिल होंगी। दिलीप जैन ने कहा कि संध्या काल में संगीतमय आरती के साथ ही आदिनाथ भगवान की स्तुति एवं भक्तांबर पाठ किया जाएगा ।
आयोजक
श्री आदिनाथ दिगंबर जैन धार्मिक एवं परमार्थिक ट्रस्ट छत्रपति नगर इंदौर।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha