नैनवा जिला बूंदी 23 मार्च रविवार 2025
1008 भगवान आदिनाथ प्रथम तीर्थंकर की भव्य शोभा यात्रा प्रातः काल 9:00 बजे कोटिया जी की जैन मंदिर से प्रारंभ हुई
जो निम्न मार्ग से गढ़ चौक बड़ा जैन मंदिर सदर बाजार दपोला मार्ग होते हुए टोडा पोल दरवाजा चंदा प्रभु नसिया पहुंचा
रास्ते में जगह-जगह पर जैन बंधुओ ने माता बहनों ने आदिनाथ भगवान की जय जयकार से गूंजाय मान किया
जैन समाज प्रवक्ता महावीर सरावगी ने बताया
भगवान की आरती करने का परम सौभाग्य मोहनलाल कमल कुमार जैन मारवाड़ा प्राप्त किया
महावीर कुमार जैन सरावगी
दिगंबर जैन समाज प्रवक्ता
नैनवां
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha