प्रथम पूज्य गणेश जी एवं कुलदेवी जीणमाता के दिया निमंत्रण एवं लहरिया महोत्सव एवं सम्मान समारोह के पोस्टर का किया विमोचन

0
6

जयपुर अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय महामंत्री गोविन्द नाटाणी ने बताया कि आज दिनांक 23.07.2025 बुधवार को दिनांक 31.08.2025 को अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति की ओर से खण्डाका हाउस पीतल फैक्ट्री के पास झोटवाडा रोड जयपुर में आयोजित लहरिया महोत्सव एवं सम्मान समारोह हेतु प्रथम पूज्य गण्ेाश जी एवं कुलदेवी जीणमाता को निमंत्रण देकर समारोह सफलतापूर्वक आयोजित करने एवं प्रदेश की खुशहाली के लिये कामनाऐं की गई। इस अवसर पर अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल नाटाणी महामंत्री गोविन्द नाटाणी उपाध्यक्ष मुरारी लाल नाटाणी सुधीर नाटाणी कोषाध्यक्ष अंकित नाटाणी संयुक्त मंत्री कपिल नाटाणी श्रीमती हेमलता नाटाणी महेश नाटाणी संगठन मंत्री गोविन्द सहाय नाटाणी प्रचारमंत्री नीरज नाटाणी कार्यालय मंत्री पंकज नाटाणी युवा प्रकोष्ठ संयोजक निखिल नाटाणी महिला प्रकोष्ठ संयोजिका श्रीमती शिमला नाटाणी केदार नाटाणी राहुल नाटाणी सहित सांस्कृतिक आयोजन समिति सम्मान समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा पोस्टर का विमोचन एवं प्रथम पूज्य गणेशजी एवं कुलदेवी जीणमाता को निमंत्रण दिया गया।
कार्यक्रम संयोजक एवं ससंयोजक सुधीर नाटाणी नीरज नाटाणी कपिल नाटाणी मुरारी लाल नाटाणी ने संयुक्त रूप से बताया कि दिनांक 31.08.2025 को खण्डाका हाउस तांबी पेट्रोल पंप के पास झोटवाडा रोड जयपुर में अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति की ओर से दोपहर 3 बजे आमसभा एवं सांय 4 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह आयोजित करने के साथ ही संायकाल 7 बजे से सामुहिक प्रसादी का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ लहरिया केटवाॅक सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। सम्मान समारोह में प्रतिभावान वर्ष 2024-25 में दसवीं एवं बारहवीं में 90 प्रतिशत के अधिक अंक प्राप्त करने वाले नाटाणी परिवार के छात्र एवं छात्राओं का सम्मान करने के साथ ही 85 वर्ष से अधिक वरिष्ठ वृद्धजनों का भी सम्मान किया जायेगा। कार्यक्रम में जयपुर शहर के जनप्रतिनिधि सहित खण्डेलवाल वैश्य समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here