फागी संवाददाता
प्रतापनगर , सांगानेर, जयपुर में दि.- 29 मार्च को प्रातः 10.30 वजे सेक्टर -3 के शहनाई गार्डन के पीछे वाले पार्क में दिगम्बर जैन महासमिति सांगानेर संभाग एवं प्रतापनगर सेक्टर 3 के संयुक्त तत्वावधान में पक्षियों को पानी पिलाने हेतु परिंडा (कुण्डी) लगाओ कार्यक्रम का विशाल स्तर पर आयोजन किया गया। इसमें प्रतापनगर सेक्टर 3,5,8,17, श्योपुर, चौमूं बाग आदि इकाईयों से पदाधिकारियों ने सम्माननीय उपस्थिति देकर , परिंडे लगाकर जीव दया की उत्साह पूर्वक पुण्यार्जन का कार्य किया।संभाग के अध्यक्ष कैलाश चंद मलैया ने बताया कि इसमें श्योपुर से राकेश पाटनी, बाबूलाल पाटनी, सेक्टर 5 इकाई के अध्यक्ष कमलेश बोहरा, सेक्टर 3 इकाई के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार झांझरी, श्रीमती मधु जैन , श्रीमती हीरा देवी पाटनी, सुरेश पाटनी चौमूबाग से डां अरविन्द कुमार जैन आदि ने जीवदया की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर संभाग के मंत्री डॉ अरविन्द कुमार जैन ने बताया कि इस अवसर पर 100 से अधिक परिंडे अलग-अलग जगह जैसे जल दाय विभाग के कार्यालय, विद्युत विभाग के कार्यालय, अपने सामने वाले पार्क में, और अपने घर की छत पर रखकर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया।जीवदया के इस कार्य से सभी लोग बहुत ही संतुष्ट नजर आये।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान