प्रतापनगर में एंबीशन किड्स एकेडमी में रिमझिम बरखा संग कृष्ण लीलाओं का हुआ संजीव मंचन

0
51

फागी संवाददाता

प्रताप नगर श्योपुर रोड स्थित एंबीशन किड्स एकेडमी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व दिवस पर रिमझिम बरखा के बीच सजीव झांकियो का भव्य मंचन किया गया, जिसमें कृष्ण की विभिन्न लीलाएं नन्हे- मुन्ने बच्चों ने संजीव झांकियां प्रस्तुत की। यहां झांकी के प्रथम दृश्य में बकासुर वध दिखाया गया, जिसमें बकासुर राक्षस जिसे मामा कंस ने श्री कृष्ण को मारने के लिए भेजा था, वह बगुले का रूप धारण करके कृष्ण को निगल गया । तदपश्चात कृष्ण ने उसकी चोंच को चीरकर बकासुर का वध कर दिया । वही झांकी के दूसरे दृश्य में श्रीकृष्ण द्वारा एक उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठाकर गांव वासियों को इंद्र के प्रकोप से बचाना दिखाया गया,कृष्ण भक्ति परंपराओं में रासलीला को आत्मिक प्रेम का सबसे सुंदर चित्रण माना गया है। इन परंपराओं में भौतिक दुनिया में मनुष्यों के बीच प्रेम को कृष्ण के आध्यात्मिक प्रेम प्रतिबिंब के रूप में माना गया है। इसीलिए विभिन्न रासलीलाओ में लड्डूगोपाल नौकाविहार के माध्यम से दूसरे दृश्य का मंचन किया गया । एक अन्य दृश्य में कृष्णा के गोकुल गांव का दृश्य भी दिखाया गया, जिसमें कृष्ण की विभिन्न बाल्यकाल की लीलाओं को दर्शाया गया है। इसमें जहां एक ओर कान्हा विभिन्न गोपियों संग रासलीला कर रहे थे तो वहीं दूसरी ओर गोकुलधाम के दृश्य में ग्वालाने माखन बिलों रही थी ,तो ग्वाले कान्हा संग सखियों के साथ खेल रहे थे। वही यशोदा मां नंदबाबा के साथ कृष्ण को पालने में झूला रही थी। इसी प्रकार कान्हा का माखन चुराना, गाय चराना, मीरा की अटूट भक्ति आदि विभिन्न दृश्यों का झांकी के माध्यम से सुंदर प्रस्तुतीकरण किया गया ।
इससे पूर्व सजीव झांकियो का उदघाटन प्रमुख समाज सेवक तथा ग्रेटर नगर निगम के सक्रिय सदस्य चेतन जी निमोडीया द्वारा सपरिवार किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्षअन्तरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त वरिष्ठ होम्योपैथ डॉ मोहन लाल जैन ” मणि “तथा संस्था सचिव डॉ शांति जैन ” मणि ” द्वारा संयुक्त रूप से बच्चों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया। संस्था प्राचार्या डॉo अलका जैन ने बताया की आज के दौर में भगवान कृष्ण के गीता उपदेश के जरिए बेहतर जीवन व्यवस्था के साथ विकास का उच्च सोपान प्राप्त किया जा सकता है। उपाचार्य श्रीमती अनीता जैन ने कृष्ण जन्माष्टमी का महत्व समझाया एवं इस अवसर पर सभी बच्चों का फोटो सेशन भी किया गया और उन्हें प्रसादी एवं उपहार भी वितरित किए । यहां कान्हा का पालना झुलाकर अभिभावकों तथा आगंतुकों ने भी बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम के अंत में एकेडमी के निदेशक डॉ मनीष जैन ने बच्चों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी तथा आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here