प्रसिद्ध समाजसेवी, देव ,शास्त्र ,गुरु के परम श्री कन्हैयालाल जी बडजात्या (मरवा वाले) मदनगंज किशनगढ़ निवासी का अचानक देहावसान हो जाने से समाज में दोडी शोक की लहर

0
184

धर्म परायण नगरी मदनगंज किशनगढ़ में धर्मनिष्ट, सेवाभावी, दानवीर, मृदुल स्वभावी एवं अनेक धार्मिक संस्थाओं से जुड़े कर्मठ समाजसेवी श्री कन्हैयालाल जी बडजात्या ( मरवा )वाले मदनगंज किशनगढ़ निवासी का 6 अप्रैल 2024 को अचानक देहावसान हो जाने से परिवार एवं समाज में शोक की लहर दौड़ गई। जैन महासभा के प्रतिनिधि राजा बाबू गोधा को जानकारी पर ज्ञात हुआ कि श्री कन्हैयालाल जी बडजात्या का जन्म सन् 1933 में पावन पर्व जन्माष्टमी के रोज प्रसिद्ध समाजसेवी स्व.श्री मांगीलाल जी- स्व.श्रीमती आनंदी देवी बडजात्या (मरवा) निवासी के यहां पुत्र रत्न के रूप में हुआ था। आपकी शादी श्री गुलाबचंद जी श्रीमती अनूप देवी अजमेरा अजमेर निवासी की लाडली सुपुत्री श्रीमती कलादेवी के साथ हर्षो उल्लास से संपन्न हुआ था। आप नित्य नियम से पूजन, पक्षाल, देव,शास्त्र, गुरु के प्रति सभी धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे ।आचार्य सन्मति सागर जी, आचार्य वर्धमान सागर जी महाराज सहित अनेक मुनि संघो का आप पर एवं आपके परिवार पर पूरा मंगलमय आशीर्वाद रहा है। आपके गत 30 वर्षों से शुद्ध जल का सोगंध था, आप मदनगंज किशनगढ़ में आचार्य शांति सागर ट्रस्ट के प्रथम मुख्य ट्रस्टी थे, आप इस ट्रस्ट के 18 वर्ष तक कोषाध्यक्ष रहे, आप पिछले 5 वर्षों से इस ट्रस्ट के अध्यक्ष पद पर आसीन थे, आपने ट्रस्ट के निर्माण में चंचला लक्ष्मी का उपयोग करके अथाह आर्थिक सहयोग देकर धर्म लाभ प्राप्त किया था। आप वीर संगीत मंडल मदनगंज किशनगढ़ के भी सदस्य थे, आप समस्त भारतवर्ष के मुनि संघों में संयम के उपकरण पिच्छिका हेतु निशुल्क मयूर पंख भेजते थे। आप किसी भी पंथवाद को नहीं मानते थे। आपका चार भाइयों एवं पांच बहनों का भरा पूरा परिवार है। जिसमें आपके परिवार सहित रतनलाल जी, पन्नालाल जी, पुखराज जी बढ़जात्या का परिवार भी धर्म की भव्य प्रभावना बढ़ा रहा है। आपके भ्राता स्व. श्री पुखराज जी बढ़जात्या के सुपुत्र श्री विमल कुमार जी बढ़जात्या मुनिवर्य महाराज के संघपति है।आपके यहां तीन पुत्रों एवं दो पुत्रियों का का जन्म हुआ जिसमें राजकुमार -मीरा देवी,पवन कुमार -ममता देवी -पंकज कुमार- ममता देवी , तथा छह पोत्रियां सहित सारा परिवार भी आपके पद चिन्हों पर चलकर धर्म की भव्य प्रभावना बढ़ा रहे हैं, तथा आपके दोनों बेटी दामाद श्रीमती पुष्पा- निर्मल जी बिन्दायका बगरू वाले,श्रीमती कविता- संजय जी पाटनी विजयनगर वाले भी धर्म की भव्य प्रभावना बढ़ा रहे हैं। आपने पूरे बढजात्या परिवार को अच्छे संस्कार देकर नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है जिसको सारा देश जानता है। आपके तीए की बैठक पर 8. 4 .2024 को क्षेत्र के सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक विकास चौधरी, पूर्व विधायक सुरेश टांक, नगर पालिका के सभापति दिनेश राठौड, पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया , समाज गौरव आरके मार्बल्स के अशोक पाटनी, श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ संरक्षणी महसभा के राष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष धर्मचंद पहाड़िया, प्रसिद्ध समाजसेवी निर्मल बिंदायका बगरू वाले कोलकाता निवासी , तथा मुनि सेवा वैयावृति राजस्थान के अध्यक्ष विनोद पाटनी उरसेवा निवासी सहित हजारों श्रावक श्राविकाओं ,प्रबुद्ध जनों,राजनितिज्ञों , सहित अनेक संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं गणमान्य जनों ,दिवंगत आत्मा को श्रृद्धा सुमन अर्पित कर वीर प्रभु से शांति एवं मोक्ष की कामना की, तथा शोक सभा में आये सैकड़ों शोक संदेशों में भी दिवंगत आत्मा को श्रृद्धा सुमन अर्पित कर मोक्ष की कामना की गई।गोधा ने बताया कि 18. 4. 2024 को मुनि सुव्रतनाथ पंचायत दिगंबर जैन मंदिर में बढ़जात्या परिवार के द्वारा आपकी यादगार में साज सज्जा से शांतिनाथ महामंडल विधान का आयोजन कराकर आपकी आत्मा की मोक्ष एवं शांति की कामना की गई।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here