उनकी पुण्यतिथि पर कैन्सर जांच शिविर का भी हुआ आयोजन!
200 से अधिक लोगों ने कराया परीक्षण
फागी संवाददाता/
जयपुर शहर में भगवान महावीर कैन्सर चिकित्सालय के जनक और प्रणेता स्व.विद्या विनोद काला जी की 21.7.2024 को 26वीं पुण्यतिथि पर उन्हे अनेक संस्थाओं के पदाधिकारीयों ने पुष्पांजली अर्पित कर याद किया गया! साथ ही श्री विद्या विनोद काला मेमोरियल ट्रस्ट एवं कैन्सर केयर द्वारा जयपुर शहर में चौड़ा रास्ता स्थित यतियशोदा नंंद जी जैन मन्दिर में “कैन्सर जांच आपके द्वार के तहत मेमोग्राफी,पेप स्मियर टेस्ट,एक्सरे,सीए 125,पीएसए,सीबीसी,हीमोग्लोबिन,टीएलसी,प्लेटलेट गणना जैसी विभिन्न जांचे शिविर में नि:शुल्क की गई जिसका लाभ 200 से अधिक लोगो ने लिया ,यह उल्लेखनीय है की 1991 में कैन्सर से ग्रस्त होने पर स्व.विद्या विनोद जी काला ने जयपुर में एक कैन्सर हॉस्पिटल निर्माण का सपना महावीर जयन्ती के पावन अवसर पर सबके सामने रखा, 1992 में अपने इलाज के दौरान इस सपने की नींव रखी गई जो 1998 में उनके निधन से पूर्व भगवान महावीर कैन्सर हॉस्पिटल एवं अनुसंधान केंद्र के नाम से साकार हुई। राजस्थान सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत ने इस चिकित्सालय के निर्माण में अपने मित्र विद्या विनोद काला पर विश्वास कर राज्य सरकार की और से भूमि उपलब्ध कराई ।कार्यक्रम संयोजक संजय जैन ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में उनकी पत्नी पुष्पलता काला,
उनके पुत्र विवेक,आलोक एवं संजय काला के परिवारजन व कैन्सर हॉस्पिटल के चैयरमेन नवरत्न मल जी कोठारी,कैन्सर केयर की अध्यक्षा अनिला कोठारी,कैन्सर हॉस्पिटल डॉक्टर्स, स्टाफ और कैन्सर के मरीजो ने स्व. काला के अमिट योगदान की भावभीनी चर्चा की, कार्यक्रम में चेयरमैन कोठारी जी ने इस अवसर पर कहा कि वे स्व. काला के सपने को मूर्त रूप देने में जुटे हुए है।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान