फागी संवाददाता
30 सितम्बर
जयपुर:- अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच एंव इण्डो-नेपाल समरसता ऑर्गोनाईजेशन के सयुक्त तत्वाधान में ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के अवसर पर ‘‘संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस’’ समापन महोत्सव का आयोजन दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को रखा गया है। भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रथम उपप्रधानमंत्री भारत सरकार की जयन्ती समारोह में ‘‘लौह पुरूष एकता अवार्ड’’ से अभिनन्दन का कार्यक्रम भी रखा गया है। वैश्विक शान्ति समरसता एंव विचार प्रजेंटेशन में शिक्षा, चिकित्सा, न्याय समाज सेवा, औधोगिक सेवा, प्रशासनिक सेवाओं की चयनित प्रतिभाओं मे श्री पदम चंद जैन बिलाला प्रान्तीय अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय धर्म जागृति संस्थान जयपुर का ‘‘लौह पुरूष एकता अवार्ड’’ से अभिनन्दन किया जायेगा। सांस्कृतिक सचिव विवेक स्वामी ने बताया कि ‘‘चयन समिति संयोजक हुकुम चंद गणेशिया ग्लोबल चांसलर रोमा इन्टरनेशनल कल्चर विश्व विद्यालय नई दिल्ली’’ ने प्रतिभा का चयन कर्म स्थली से विकास तक सेवा कार्यो का अवलोकन कर अनवरत परिश्रम पर चयन किया गया। कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच का समरसता मिशन- भारत की शक्ति, प्रतिष्ठा, पंचशील सिद्धान्त, भारत-नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का पुर्न अत्थान हो, भारत पुनः वैदिक कालीन जगत गुरू के आसन पर पद् स्थापित हो, भारत को सुरक्षा परिषद् में विटो पावर के साथ स्थाई सदस्यता दिलवाने के उद्देश्य से सदस्य राष्ट्रो का नैतिक समर्थन की आशा में प्ररेरित अभियान को 25 राष्ट्रो (भारत, नेपाल, भुटान, अफगानिस्तान, अल्जीरिया, एंगोला, ऑस्ट्रिया, क्रोएटिया, फिनलैण्ड़, तुनिशियाँ, जर्मनी, ईराक, इजराईल, मैकड़ोनिया, मोरक्को, नीदरलैण्ड़, नाईजीरिया, नार्वेजियन, रोमानिया, रायल ड़ेनिश, श्रीलंका, मालदीव, किर्गिजस्तान, फिलस्तीन, फिजी) राष्ट्रों ने अपना नैतिक समर्थन दिया है कार्यक्रम में बोर्ड सलाहकार सदस्य एडवोकेट एन. के. पाण्डेय ने बताया कि सम्मानीय श्री पदम चंद जैन बिलाला का राजस्थानी साफा, शाल, स्मृति चिन्ह, अभिनन्दन पत्र समारोह के मुख्य अत्तिथी के करकमलो द्वारा प्रदान किया जायेगा। सम्मानित प्रतिभाओ को दिनांक 28 व 29 दिसम्बर को आयोजित ळ.25 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन का निमन्त्रण समारोह में दिया जायेगा। सम्मेलन में राजस्थान सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ0 जितेन्द्र सिंह प्रतिभाओ को शाल आढाकर सम्मानित करेंगे। प्रतिभाओं का सम्मान 25 राष्ट्रों के सानिध्य में होगा। मुख्य सलाहकार डॉ0 कुलदीप प्रसाद शर्मा एडवोकेट राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा स्वागत कक्ष में तिलक, वैज, से अगवानी करेगे। श्री पदम चंद जैन बिलाला समाज के अनुकरणीय व्यक्तिव्य, क्षैत्रिय सामाजिक कार्यकर्त्ता के साथ साथ पवित्र भावना से समाज सेवा के लिए उदारता पूर्वक सहयोग करने की परम्परा का निर्वाह कर रहे है। विश्व-बन्धुत्व की भावना के विकास हेतु मानवीय मूल्यों के साथ विश्व शान्ति स्थापना कार्य के प्रयास में मंच द्वारा लौह पुरूष सम्मेलन में ‘‘लौह पुरूष एकता अवार्ड’’ से सम्मान करके मंच गौरव की अनुभूति करेगा श्री पदम चंद जैन बिलाला अपनी कार्य योजना से सृजन शील समाज की स्थापना करेंगे।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान