प्रसिद्ध समाजसेवी श्री भंवर लाल जी बाकलीवाल वरिष्ठ (एडवोकेट) चकवाडा निवासी ने अपने जीवन काल में अनेक धार्मिक कार्य किये

0
1

प्रसिद्ध समाजसेवी श्री भंवर लाल जी बाकलीवाल वरिष्ठ (एडवोकेट) चकवाडा निवासी ने अपने जीवन काल में अनेक धार्मिक कार्य किये

फागी संवाददाता

प्रसिद्ध समाजसेवी परम श्रद्धेय स्वर्गीय श्री भंवर लाल जी जैन बाकलीवाल चकवाडा निवासी ने अपने जीवन काल में काफी संघर्ष करते हुए अपने चारों पुत्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करवा कर समाज में देश में नाम रोशन किया है, जानकारी पर ज्ञात हुआ कि इनका बड़ा लड़का अशोक जैन बहुत ही होनहार एवं मृदु स्वभावी है, अशोक जैन तत्कालीन समय के बिट्स पिलानी से केमिकल इंजीनियरिंग कर नाम कमाया बाद में बड़ी कंपनियों में सेवारत रहते हुए टेक्निकल कंसल्टेंट्री रहे जो वर्तमान में इंदिरापुरम दिल्ली मैं निवास कर रहे हैं, इसी तरह इनके अन्य सुपुत्र विमल कुमार जैन एवं विनोद कुमार जैन राजस्थान में उच्च न्यायालय में अधिवक्ता है, चोथे पुत्र डॉ प्रमोद जैन पुत्रवधू रीना जैन दोनों जयपुर में डॉक्टर है, इनकी बड़ी लड़की मधु जैन के पति श्री नरेंद्र कुमार जैन निवाई वाले राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधिपति रहते हुए सिक्किम उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति रहे, एवं मध्य प्रदेश के मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष रहकर सराहनीय सेवा की। श्री भंवर लाल जी जैन के पौत्र _पोत्रियां, पड़पौत्र -पड़पौत्रियां भी उच्च शिक्षा प्राप्त करके अपने-अपने क्षेत्र में परिवार का नाम रोशन कर रहे हैं। श्री भंवर लाल जी जैन ने अपने जीवन काल में अनेक धार्मिक संस्थाओं में, पंचकल्याणों में, अथाह सहयोग देकर, दान पुण्य कर ,अक्षय धर्म लाभ प्राप्त किया, आपने समाज की अनेक धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के पदों पर रहकर समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य किया था।‌वर्तमान में आपकी धर्मपत्नी अचरज देवी सहित सारा परिवार भी साधु चर्या एवं धर्मचर्या में अग्रणी रहते हुए हर व्यक्ति के दुख सुख में तन मन धन से तैयार रहते हैं।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here