प्रसिद्ध समाजसेवी रोटरी क्लब के वरिष्ठ सलाहकार रोटियरन श्री नीरज गंगवाल को “रोटरी कर्मयोगी” सम्मान से किया सम्मानित

0
8

फागी संवाददाता

प्रसिद्ध समाज सेवी रोटरी क्लब जयपुर के वरिष्ठ सलाहकार रोटेरियन श्री नीरज गंगवाल की सेवाओं के देखते हुए सम्मानित किया गया कार्यक्रम में सिटीजन के चार्टर अध्यक्ष श्री सुधीर जैन ने बताया कि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के सबसे प्रथम रोटरी क्लब जयपुर जिसकी स्थापना स्वतन्त्रता से पूर्व हुई थी उनके द्वारा उनके वार्षिक सम्मान समारोह में क्लब के वरिष्ठ सलाहकार रोटरीयन श्री नीरज गंगवाल को “रोटरी कर्मयोगी सम्मान 2024-25” और 11000 के नगद पुरस्कार से क्लब अध्यक्ष गिरधर महेश्वरी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सचिव पीयूष जैन, अशोक जैन, दिनेश जैन, सुनील जैन, उजास जैन, सुधीर गुप्ता, शिल्पा बैनदरें evam क्लब के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे !
श्री गंगवाल को यह विशिष्ट सम्मान उनके गत 20 वर्षों से स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे सतत सेवा अभियान के मद्देनजर दिया गया ।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here