प्रसिद्ध समाजसेवी जैन राजनैतिक चेतना मंच के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्री हुकम काका जैन चंद्रोदय महातीर्थ चांद खेड़ी के बने पुनः अध्यक्ष

0
159

राजस्थान में हाडोती अंचल के आराध्य देव चंद्रोदय महातीर्थ चांदखेड़ी के अधि नायक देव बड़े बाबा 1008 श्री आदिनाथ भगवान के असीम आशीर्वाद से आगरा शहर में पूज्य गुरुदेव सुधा सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित महातीर्थ चांदखेड़ी की साधारण सभा में श्री हुकम काका जैन की काबिलियत को देखते हुए, समाज के प्रति सराहनीय सेवाओं को देखते हुए, साधु संतों के प्रति सराहनीय सेवाओं को देखते हुए, आपके कुशल नेतृत्व मैं क्षेत्र की प्रगृति को देखते हुए पूज्य गुरुदेव के आशीर्वाद से सभी सदस्यों ने हर्षोल्लास के साथ चंद्रोदय महातीर्थ चांदखेड़ी का पुनः अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। इस खुशी पर राष्ट्रीय जैन राजनैतिक चेतना मंच की कार्यकारिणी, राजस्थान जैन राजनैतिक मंच के अध्यक्ष मुकेश चेलावत, मंच के प्रदेश प्रवक्ता राजाबाबू गोधा , तथा जैन राजनैतिक चेतना मंच राजस्थान प्रदेश की समस्त कार्यकारिणी सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने श्री हुकम काका जैन को बधाई देते हुए मंगलमय शुभकामनाएं प्रेषित की है।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here