प्रसिद्ध समाजसेवी इंजी पीसी छाबड़ा सा.नि.वि.राजस्थान प्रयास के भारी बहुमत से अध्यक्ष निर्वाचित

0
9

फागी संवाददाता

सार्वजनिक निर्माण विभाग राजस्थान वैलफेयर सोसाइटी के हुए द्विवार्षिक चुनाव (2025-27) के जबरदस्त मुकाबले में प्रसिद्ध समाजसेवी इंजी पीसी छाबड़ा ने शानदार विजय प्राप्त कर अध्यक्ष पद पर निवार्चित हुए जैन गजट के संवाददाता राजाबाबू गोधा को जानकारी पर ज्ञात हुआ कि यह संस्था गत् 8 वर्षो से सेवा में लीन हैं प्रथम बार संस्था का पूरे राजस्थान व विदेशों में मोजूद सदस्यों के द्वारा अपने स्तर पर आनलाईन पद्धति से अपने मत का उपयोग कर चुनावों में सहभागिता निभाई जिसमें कुल 3 पदों अध्यक्ष, महासचिव एवं कल्चरल सचिव पद पर चुनाव हुए उक्त चुनाव में महासचिव इंजी आर सी शर्मा तथा कल्चरल सचिव इन्जी एन के सेठी ने भारी मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों को हराकर जीत हासिल की है तथा अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ इस आनलाइन चुनाव में सभी सदस्यों में भारी उत्साह था और इस प्रकार 90% पोलिंग हुआ तथा मतदान शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हुआ गौधा ने बताया कि प्रयास में सहायक अभियंता से लेकर मुख्य अभियंता एवं शासन सचिव तक सदस्य होते हैं ,इंजी पीसी छाबड़ा जैन इन्जिनियरिंस सोसायटी इन्टरनेशनल फांण्डेसन इन्दौर के राष्ट्रीय महासचिव भी है।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here