बकस्वाहा/2 जनवरी / रत्नेश जैन रागी/ – समीपस्थ नगर घुवारा निवासी देवेन्द्र जैन चौधरी का नए वर्ष की रात्रि में आकस्मिक देह परिवर्तन होने से घुवारा नगर ही नहीं अपितु सम्पूर्ण बुन्देलखण्ड क्षेत्र की समाज में दुःख शोक छा गया । आज उनके अंतिम संस्कार में हजारों जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी सदस्य,महानुभावों ने नम आंखों से भावपूर्ण अंतिम विदाई देकर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
देवेंद्र चौधरी घुवारा की समर्पित सेवाओं,दानवीरता, धर्म प्रभावना,तीर्थों के विकास में अग्रणी,देव शास्त्र गुरु के प्रति समर्पित , सहज सरल वात्सल स्नेह मिलनसार व्यक्तित्व के कारण लोगों के हृदय में स्थान बनायें हुए थे । आप जैन तीर्थ द्रोणगिरि की प्रबंध समिति के लंबे समय से पदाधिकारी तथा गत वर्ष ट्रस्ट कमेटी के मंत्री के पद पर मनोनीत किए गए जाने पर अपनी समर्पित सेवाएं देकर तीर्थ विकास में अग्रणी योगदान दें रहें थे, वहीं जैन तीर्थ नैनागिरि प्रबंध समिति सहित अनेक संस्था संगठनों में पदाधिकारी व सदस्य के रूप में समर्पित योगदान दे रहे थे। द्रोणगिरि नैनागिरि तीर्थ ही नहीं अनेक तीर्थों तथा जिनालयों के विकास के लिए समर्पित, जिनालयों में जिनबिम्ब विराजमान कराने में अग्रणी,सबके प्रति सम्मान और सहयोग की भावना रखने बाले गम्भीर व्यक्तित्व के धनी का आकस्मिक देह परिवर्तन से सबका मन विचलित हो गया ,सबके हृदय में अपार दुःख छा गया। आप स्वर्गीय चौधरी कमलापति के पुत्र , स्वर्गीय चौधरी भागचंद के पुत्र , चौधरी अनिल कुमार सुरेंद्र कुमार के भाई तथा देवांशु ,दर्शन ,देवराज के पिताजी थे ।
देवेंद्र चौधरी जी के दुःखद देह परिवर्तन पर सुरेश जैन आईएएस, सन्तोष कुमार जैन घड़ी, राजेश रागी,शील डेवडिया, कपिल मलैया ,महेंद्र बड़ागांव, पवन घुवारा, सुनील घुवारा,सनत कुटौरा,आलोक दाऊ, सुशील मोदी, सुरेश डेवडिया सहित
जैन तीर्थ द्रोणगिरि , जैन तीर्थ नैनागिरि के साथ ही बुंदेलखंड के अनेक तीर्थ , संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्य तथा जनप्रतिनिधि , समाजसेवियों ने अपनी अश्रुपूरित भावपूर्ण श्रद्धांजलि प्रेषित करते हुए शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुःख सहन की शक्ति प्रदान करने की भगवान से प्रार्थना करते हैं।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












