प्रसिद्ध समाजसेवी देव, शास्त्र ,गुरु के परम भक्त इम्फाल निवासी श्री पदमचंद जी झांझरी का हुआ अचानक देहावसान, समाज में दोडी शोक की लहर

0
61

फागी संवाददाता

प्रसिद्ध समाजसेवी देव, शास्त्र ,गुरु के परम भक्त धर्मनिष्ठ , मुनिभक्त , दानवीर व्यवहार कुशल , मृदु-भाषी श्री पदम चंद जी झांझरी इम्फाल निवासी का 22. 3 .2024 को अचानक देहावसान हो जाने से सारे परिवार सहित सारे समाज में शोक की लहर दौड़ गयी। आपका जन्म 23 जून 1946 को नांवा सिटी ,जिला नागौर राजस्थान के निवासी परम श्रद्धेय स्व. श्री किशनलाल जी झांझरी एवं स्व. श्रीमती ग्यारसी देवी झांझरी के हुआ था,आपके बडे भ्राता श्री ताराचंद जी झांझरी विजय -अलका , राजेश -नवीना दोनों (पुत्र- वधू) के साथ बम्बई में निवास करते है,आपकी शिक्षा मैट्रिक तक हुई थी,आपका विवाह 16 फ़रवरी 1966 में मेढ़ता सिटी गगराना में स्व. श्री चंपालालजी – स्व. श्रीमती गीता देवी की लाडली सुपुत्री श्रीमती पारसी देवी के साथ हर्षोल्लास से संपन्न हुआ था,आप अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गये है ।आपके बड़े पुत्र मनोज कुमार -श्रीमती नीलम देवी ,छोटे पुत्र संजय कुमार -श्रीमती वंदना जैन के साथ शुभ विवाह हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ है आपके सुपौत्र आभिषेक- रिया, तथा अन्य तीन सुपौत्र रोहन , हृषेक , वैदिक भी परिवार के साथ ही रहते है।आपकी दो सुपुत्रियां उषा- हेमंत राज जी , रेखा -ज्योति जी C.A भी धर्म की भव्य प्रभावना बढ़ा रहे है। कार्यक्रम में 24.3.2024 को आपके तीए की बैठक में अनेक गणमान्य नागरिकों के शोक संदेश आये और सभी ने दिवंगत आत्मा को श्रृद्धा सुमन अर्पित कर शांति की कामना की,आपका पूरा परिवार संस्कारी एवं धार्मिक है,श्री पदमचंद जी झांझरी समाज के लिए हमेशा तन ,मन, धन से तैयार रहते थे,आप साधु सेवा में हमेशा अग्रणी रहते थे, आप धार्मिक कार्यक्रमों में हमेशा आर्थिक रूप से अथाह सहयोग करते थे ,आपने अनेक तीर्थों की वंदना करके अक्षय पुण्यार्जन प्राप्त किया था। आपने पूज्य पिताजी की पुण्य स्मृति में नांवा में दिगंबर जैन समाज की धर्मशाला में एक कमरे का निर्माण करवाकर पुण्य अर्जित किया था।श्री पदम चंद जी झांझरी बहुत हंसमुख प्रवृत्ति के इंसान थे।आज वो हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी अच्छी यादें हमेशा हमारे बीच रहेंगी,हम वीर प्रभु से कामना करते हैं कि भगवान दिवंगत आत्मा को शांति एवं मोक्ष प्रदान कर श्रीचरणों में स्थान दे,एवं उनके समस्त परिवार जनों को इसअपूर्णीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे, कार्यक्रम में 3 .4. 2024 को श्री दिगंबर जैन मंदिर इम्फाल मणिपुर में शांति विधान मंडल की पूजा अर्चना की गई,यह जानकारी इम्फाल श्री ज्ञानू पहाड़िया द्वारा दी गई हैं तथा आपके परिवार जनों के द्वारा जैन गजट परिवार को ₹2100 की सहयोग राशि प्रदान की गई है, जैन गजट परिवार श्री पदमचंद जी झांझरी के मोक्ष एवं शांति की कामना करता है

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here