प्रसिद्ध समाजसेवी अजमेर निवासी कमल गंगवाल को संभागीय स्तर पर किया सम्मानित!

0
92

प्रसिद्ध समाजसेवी अजमेर निवासी कमल गंगवाल को समाज के प्रति उनकी सराहनीय सेवाओं को देखते हुए महावीर इंटरनेशनल के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में अजमेर महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के अजमेर संभाग का संभागीय अधिवेशन बोरावड़ स्थित गणेश डुंगरी मे संपन्न हुआ। इस अधिवेशन मे अजमेर संभाग के 18 केंद्रो के प्रतिनिधियों ने सहभागिता निभाई ,महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू केंद्र के सचिव विजय जैन पांड्या ने बताया कि इस अवसर परअजयमैरू केंद्र के संरक्षक व युवा समाजसेवी कमल गंगवाल को उल्लेखनीय सामाजिक सेवा कार्यो के लिये अंतरराष्ट्रिय महासचिव अशोक कुमार गोयल, अंतरराष्ट्रिय ट्रस्टी पदम चंद जैन, अंतरराष्ट्रिय कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार जैन,वीरा अलका दुधेड़िया, संभागीय चैयरमेन अशोक जैन द्वारा सम्मानित किया गया।संरक्षक कमल गंगवाल ने इस सम्मान के लिये सबको धन्यवाद दिया । इसी अधिवेशन मे केंद्र चेयरमैन गजेंद्र पंचोली ने अपने कार्यकाल का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया व आगामी सेवाकार्यो पर प्रकाश डालते हुये बताया कि आगामी 27 दिसंबर को अजमेर मे स्वास्थ्य परिचर्चा का आयोजन गया, जिसमें सभी प्रबुद्ध नागरिकों को आमंत्रित किया। पंचोली ने बताया कि जो भी सेवा कार्य किये गये है उसके लिए अजयमैरू केंद्र के सभी सदस्यो को धन्यवाद देते हुये विशेष रूप से संरक्षक अशोक छाजेड़, कमल गंगवाल, सचिव विजय जैन पांड्या, वाईस चैयरमेन राज कुमार गर्ग, कोषाध्यक्ष संतोष काठेढ़ के योगदान की भुरी भुरी प्रंशसा की ।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रिय उपाध्यक्ष मंजु पोखरणा, अंतरराष्ट्रिय निदेशक सुचना एवं प्रोध्योगिकी प्रंशात जैन, अंतरराष्ट्रिय क्षेत्रीय सचिव क्षेत्र 3 सरोज ढेलावत, निवर्तमान जोन चेयरमैन नरेंद्र रांका, इनाणी सा, प्रभात सेठी, पद्मावती केंद्र की निक्की जैन व अन्य केंद्रों के चेयरमैन, सचिव व सदस्य उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here