फागी संवाददाता
प्रसिद्ध समाजसेवी अनिल कुमार जी जैन बनेठा वालों की अगुवाई में इंदौर शहर के सुमति धाम में आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के पट्टाचार्य संस्कार महा महोत्सव में दर्शनार्थ हेतु धर्मावलम्बियों का एक दल 30. 4.2025 को इंदौर की पावन धरा पर पहुंचा कार्यक्रम में छोटा गिरनार बापू गांव के सरंक्षक अनिल कुमार जी जैन बनेठा वाले एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश जैन बाकलीवाल ने बताया कि सुमति धाम में सभी धर्मावलम्बीयों कार्यक्रम में विभिन्न आचार्यों, मुनिराजों , आर्यिकाओं के दर्शन कर धर्म लाभ प्राप्त किया कार्यक्रम में छोटा गिरनार के प्रणेता आचार्य प्रज्ञा सागर जी महा मुनिराज ने सभी श्रेष्ठी जनों को मंगलमय आशीर्वाद प्रदान किया बाद ने सभी श्रेष्ठियों ने कार्यक्रम में भामाशाह एवं दानवीर सुमति धाम कार्यक्रम के आयोजक मनीष -सपना गोधा से मिलकर उक्त ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित करवाने पर बारम्बार साधुवाद देकर भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कर छोटा गिरनार बापू गांव में दर्शनार्थ हेतु आमंत्रित किया जिसपर मनीष- सपना गोधा ने सहर्ष आने की अनुमति प्रदान की। कार्यक्रम में अनिल कुमार जैन बनेठा वाले, प्रकाश जैन बाकलीवाल दुर्गापुरा, सतीश कुमार पापड़ीवाल ,सुगन पापड़ीवाल झोटवाड़ा, सहित सभी पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान